हैदराबाद: टॉप शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को उदयपुर में हैदराबाद के बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंधी. इस न्यूलीवेड कपल ने 24 दिसंबर को हैदराबाद में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी, अजित कुमार, नागार्जुन, मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार शामिल हुए. सोशल मीडिया पर ग्रैंड पार्टी से कई स्टार की तस्वीरें सामने आई है.
मंगलवार देर रात चिरंजीवी को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होते हुए देखा गया. पार्टी में मेगास्टार को ब्लू टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में देखा गया. सिंपल लुक में भी मेगास्टार काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्हें स्टेज पर जाकर न्यूली वेड को शादी की शुभकामनाएं दी और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चिरंजीवी के शामिल होने का वीडियो वायरल हो रहा है.
परिवार के साथ अजित कुमार स्पॉट
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं को शादी देने के लिए साथ तमिल सुपरस्टार अजित कुमार भी पहुंचे थे. अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी और दोनों बच्चे अनुष्का और आद्विक के साथ इस ग्रैंड पार्टी में पहुंचे थे. अजित ब्लैक कलर ब्लेजर और व्हाइट शर्ट में अपने नए डैसिंग लुक को दिखाते हुए शानदार नजर आए. शालिनी ने पीच कलर का आउटफिट पहना था. जबकि अनुष्का ने रेड कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. नन्हे आद्विक ने फ्लोरल कुर्ता पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अजित ने न्यूली वेड कपल बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके साथ पिक्चर क्लिक कराई.