दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: पीवी सिंधु-वेंकट दत्ता की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए चिरंजीवी, परिवार संग दिखे अजित कुमार, ये स्टार भी आए नजर - PV SINDHU VENKATA DATTA RECEPTION

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की वेडिंग रिसेप्शन में साउथ सिनेमा के मशहूर हस्तियां शामिल हुई, जिसमें चिरंजीवी, अजित कुमार का नाम शामिल है.

PV Sindhu Venkata Datta Sai Wedding Reception
पीवी सिंधु-वेंकट दत्ता की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए स्टार (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 25, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 10:49 AM IST

हैदराबाद: टॉप शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को उदयपुर में हैदराबाद के बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंधी. इस न्यूलीवेड कपल ने 24 दिसंबर को हैदराबाद में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी, अजित कुमार, नागार्जुन, मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार शामिल हुए. सोशल मीडिया पर ग्रैंड पार्टी से कई स्टार की तस्वीरें सामने आई है.

मंगलवार देर रात चिरंजीवी को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होते हुए देखा गया. पार्टी में मेगास्टार को ब्लू टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में देखा गया. सिंपल लुक में भी मेगास्टार काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्हें स्टेज पर जाकर न्यूली वेड को शादी की शुभकामनाएं दी और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चिरंजीवी के शामिल होने का वीडियो वायरल हो रहा है.

परिवार के साथ अजित कुमार स्पॉट
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं को शादी देने के लिए साथ तमिल सुपरस्टार अजित कुमार भी पहुंचे थे. अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी और दोनों बच्चे अनुष्का और आद्विक के साथ इस ग्रैंड पार्टी में पहुंचे थे. अजित ब्लैक कलर ब्लेजर और व्हाइट शर्ट में अपने नए डैसिंग लुक को दिखाते हुए शानदार नजर आए. शालिनी ने पीच कलर का आउटफिट पहना था. जबकि अनुष्का ने रेड कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. नन्हे आद्विक ने फ्लोरल कुर्ता पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अजित ने न्यूली वेड कपल बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके साथ पिक्चर क्लिक कराई.

नागार्जुन ने भी कपल को दी बधाई
अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के जश्न के कुछ दिनों बाद, सुपरस्टार नागार्जुन ने हैदराबाद में पीवी सिंधु की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए समय निकाला. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लू पैंट पहना था. वह मुस्कुराते हुए कपल के पास पहुंचे और उन्हें नए सफर के लिए बधाई दी.

राम चरण के बिना रिसेप्शन में पहुंची उपासना
साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी को पीवी सिंधू की वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया. बेबी पिंक कलर के एथेनिक ड्रेस में उपासना बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी में जाते हुए उन्होंने पैप्स को मुस्कुराते हुए पोज दिया.

फ्लोरल लहंगा में छाईं मृणाल ठाकुर
पीवी सिंधु की वेडिंग रिसेप्शन में मृणाल ठाकुर को भी स्पॉट किया गया. उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का फ्लोरल लहंगा पहना हुआ था. पार्टी में शामिल होने से पहले एक्ट्रेस ने पैप्स को पोज दिए. वहीं, रिसेप्शन से कपल के साथ पोज देते हुए एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सामने आई है. ब्लू ड्रेस में हसीना बेहद सुंदर लग रही थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 25, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details