हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' के दूसरे भाग 'पुष्पा 2' या फिर कहें 'पुष्पा- द रूल' मौजूदा साल में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट का बहुत पहले ही एलान हो चुका है और अब बस अल्लू अर्जुन के फैंस को फिल्म की रिलीज का ही इंतजार है. फैंस 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म 'पुष्पा- द राइज' (पहला पार्ट) ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाकर रख दी थी और इसके बाद फिल्म की आगे की कहानी क्या होगी इस पर फैंस को 'पुष्पा-द रूल' का इंतजार नहीं हो रहा है, लेकिन यह क्या, 'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले 'पुष्पा 3' की चर्चा हो रही है.
'पुष्पा 3' का मचा शोर
जी हां, कहा जा रहा है कि फिल्म 'पुष्पा 3' भी बनाई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 3' का एलान 'पुष्पा 2' की रिलीज के बाद हो सकता है. बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' ने अपने पहले वीकेंड पर धमाल कर दिया तो, फैंस को 'पुष्पा 3' का तोहफा मिल सकता है. अब सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 3' की खबर ने तेजी से आग पकड़ ली है. वहीं, कई फैंस ने तो फिल्म का नामकरण भी कर दिया है. वहीं, कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 3' भी फिल्म का आखिरी पार्ट नहीं होगा. मेकर्स पुष्पा फ्रेचाइंजी को लंबा लेने जाने के चक्कर में हैं.
'पुष्पा 3' का क्या है टाइटल?