हैदराबाद: 'पुष्पा 2 : द रूल' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है. इसी एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए मेकर्स टाइट टू टाइम फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट जारी कर रहे हैं. आज, 3 दिसंबर को मेकर्स ने 'पुष्पा 2' की शूटिंग की झलक साझा किया है, जिसमें पूरी टीम फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत करती दिख रही हैं.
रिलीज से 2 दिन पहले मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' की शूटिंग की अनसीन वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'आपके लिए सबसे बड़ी भारतीय फिल्म लाने के लिए बहुत सारे विजन, एफर्ट और हार्डवर्क किया गया है. देखें 'पुष्पा 2: द रूल' की वाइल्ड फायर मेकिंग'.
वीडियो की शुरुआत एक दमदार टैग के साथ होता है, जो वीडियो का सार बताता है. वीडियो में बताया गया है कि कैसे पुष्पा राज के इलाके का फैसला हुआ. वीडियो में डायरेक्टर सुकुमार अल्लू अर्जुन को सीन समझाते हुए नजर आते हैं. इस दौरान सुकुमार को पुष्पा राज का आइकॉनिक पोज देते हुए देते हुए देखा जा सकता है.