हैदराबाद:अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' ने पूरे भारत में तहलका मचा दिया था इसके गानों से लेकर, डांस, डायलॉग और स्टोरी सबकुछ दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं फिल्म की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुई थी उसी मोड़ से अब पुष्पा: द रूल की कहानी शुरु होगी. ट्रेलर रिलीज हो जुका है और इसने दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. इसीलिए फैंस इसकी हरएक अपडेट को लेकर उत्सुक रहते हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने अनाउंस किया था कि श्रीलीला का स्पेशल डांस नंबर जल्द ही रिलीज होने वाला है और तब से ही दर्शक इसके रिलीज होने की आस लगाए बैठे थे अब फाइनली सॉन्ग रिलीज हो गया है.
श्रीलीला के जबरदस्त डांस मूव्स ने लूटी महफिल
श्रीलीला को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है और उनके हर एक स्पेशल डांस का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब वही करिश्मा श्रीलीला ने किसिक में दिखाया है इसमें अल्लू अर्जुन ने उनका भरपूर साथ दिया है. एक तरफ जहां श्रीलीला ने अपने सदाबहार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से दिल जीता वहीं अल्लू अर्जुन ने अपने करिश्मा से स्टेज पर आग लगा दी. पुष्पा: द राइज में सामंथा के ऊ अंटावा ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी, कई दिनों तक हरएक की जुबान पर ऊ अंटावा चढ़ा हुआ था और आज भी यह गाना उतना ही मेमोरेबल है. यही उम्मीद दर्शकों को श्रीलीला के इस स्पेशल डांस से थी जिसमें वे खरी उतरीं.