दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' का 'किसिक' सॉन्ग आउट, श्रीलीला-अल्लू अर्जुन की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, बीट कर देगी थिरकने पर मजबूर

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग किसिक फाइनली रिलीज हो गया है इसमें श्रीलीला ने शानदार डांस मूव्स से महफिल लूट ली.

Pushpa 2 Song Kissik out
'पुष्पा 2' का 'किसिक' सॉन्ग आउट (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 24, 2024, 9:10 PM IST

हैदराबाद:अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' ने पूरे भारत में तहलका मचा दिया था इसके गानों से लेकर, डांस, डायलॉग और स्टोरी सबकुछ दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं फिल्म की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुई थी उसी मोड़ से अब पुष्पा: द रूल की कहानी शुरु होगी. ट्रेलर रिलीज हो जुका है और इसने दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. इसीलिए फैंस इसकी हरएक अपडेट को लेकर उत्सुक रहते हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने अनाउंस किया था कि श्रीलीला का स्पेशल डांस नंबर जल्द ही रिलीज होने वाला है और तब से ही दर्शक इसके रिलीज होने की आस लगाए बैठे थे अब फाइनली सॉन्ग रिलीज हो गया है.

श्रीलीला के जबरदस्त डांस मूव्स ने लूटी महफिल

श्रीलीला को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है और उनके हर एक स्पेशल डांस का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब वही करिश्मा श्रीलीला ने किसिक में दिखाया है इसमें अल्लू अर्जुन ने उनका भरपूर साथ दिया है. एक तरफ जहां श्रीलीला ने अपने सदाबहार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से दिल जीता वहीं अल्लू अर्जुन ने अपने करिश्मा से स्टेज पर आग लगा दी. पुष्पा: द राइज में सामंथा के ऊ अंटावा ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी, कई दिनों तक हरएक की जुबान पर ऊ अंटावा चढ़ा हुआ था और आज भी यह गाना उतना ही मेमोरेबल है. यही उम्मीद दर्शकों को श्रीलीला के इस स्पेशल डांस से थी जिसमें वे खरी उतरीं.

अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की सिजलिंग केमिस्ट्री

गाने का प्रोमो रिलीज करते हुए मैथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा था 'आइकन स्टार की सिजलिंग केमिस्ट्री आपको हैरान कर देगी', जो सच साबित हुआ. श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की कैमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया. स्पेशल आइटम नंबर दर्शकों को काफी पसंद आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीलीला और अल्लू अर्जुन पर खूब प्यार लुटाया. हाई एनर्जी साउंडट्रैक हर जगह छाने को तैयार है. इस सॉन्ग का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है.

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है, जबकि संगीत का जिम्मा टी-सीरीज ने संभाला है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरोें में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details