दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' ने किया 1400 करोड़ रु का आंकड़ा पार, अब OTT पर इस दिन रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म - PUSHPA 2 OTT RELEASE DATE

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी.

PUSHPA 2 OTT
पुष्पा 2 ओटीटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 17, 2024, 9:33 AM IST

हैदराबाद: पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन 12 दिनों में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच पुष्पा 2 के ओटीटी पर रिलीज होने की डेट की खबरें आ गई हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 आगामी जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन कितनी कमाई की और फिल्म ओटीटी पर कब आएगी आइए जानते हैं.

पुष्पा 2 की 12वें दिन की कमाई

बता दें, पुष्पा 2 ने अपने दो हफ्ते पूरे करने से पहले ही 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 भारत में 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. बता दें, फिल्म पुष्पा 2 अपने दूसरे सोमवार पर धीमी पड़ती नजर आई है. फिल्म में पुष्पा 2 ने अपने दूसरे सोमवार महज 27.75 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे कम कारोबार किया है, फिल्म पुष्पा 2 की कमाई में 63.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. फिल्म ने बीते रविवार को 76.6 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 930.4 करोड़ रुपये ा हो गया है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1409 करोड़ रुपये का कमा लिए हैं.

OTT पर कब आएगी पुष्पा 2 ?

बता दें, पुष्पा 2 के ओटीटी पर रिलीज होने की खबर तेजी से फैल गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी ऑफिशियल ऐसा कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है. वहीं, रिलीज से पहले पुष्पा 2 अपने डिजिटल राइट्स करोड़ों रुपे में बेच चुकी है. गौरतलब है कि पुष्पा 2 अपनी रिलीज के दो महीने के अंदर के ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

प्रोड्यूसर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा फिर भी फ्लॉप हुईं ये बिग बजट फिल्में, लिस्ट में साउथ सिनेमा भी शामिल - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

'पुष्पा 2' ने किया 1300 करोड़ का आंकड़ा पार, फिर भी दुखी हैं अल्लू अर्जुन, जानिए क्यों? - PUSHPA 2 RS 1300 CR MARK GLOBALLY

RRR और KGF 2 को पछाड़ 'पुष्पा 2' बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, अब 'बाहुबली 2' का टूटेगा रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 11

ABOUT THE AUTHOR

...view details