हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की नई एक्शन थ्रिलर 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. प्रभास की फिल्म का भारतीय कलेक्शन 1040 करोड़ रुपये था और अब 'पुष्पा 2' का कलेक्शन और भी ज्यादा है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. भले ही 'पुष्पा 2' और अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में हुई भगदड़ विवाद में घिरे हों, लेकिन उनकी फिल्म पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20 'पुष्पा 2' ने अपने तीसरे वीकेंड पर ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. तीसरे रविवार को इसने करीब 32.95 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 19वें दिन इसमें गिरावट आई और इसने करीब 13 करोड़ रुपये ही कमाए. हालांकि, मंगलवार को फिर से अल्लू अर्जुन की फिल्म में थोड़ी बढ़त देखी गई.
चूंकि क्रिसमस का दिन है तो उम्मीद है कि इस हॉलिडे पर फिल्म कुछ कमाल कर सकती हैं. सैकनिलक के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने तीसरे मंगलवार को 14.25 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह अब भारत में सभी भाषाओं में फिल्म का कुल कलेक्शन 1089.85 करोड़ रुपये हो गया है.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस हिंदी कलेक्शन दिन 20 'पुष्पा 2' हिंदी बेल्ट पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. कलेक्शन में गिरावट के बावजूद, फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया. 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए माइथ्री मूवी मेकर्स ने मंगलवार को एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'पुष्पा राज ने हिंदी सिनेमा में 700 करोड़ क्लब की शुरुआत की' हिंदी में 700 करोड़ जमा करने वाली पहली फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने हिंदी में 704.25 करोड़ का विशाल नेट कलेक्शन किया'. वहीं, 20वें दिन 'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में 11.5 करोड़ रुपये कमाए है. 20 दिनों के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म का टोटल हिंदी कलेक्शन 715.75 करोड़ रुपये हो गए हैं.
'पुष्पा 2' 3डी में रिलीज अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का 3डी वर्जन आ गया है. क्रिसमस से एक दिन पहले मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए मूवी लवर्स को बताया कि 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन 3डी वर्जन में उपलब्ध है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, '3D में वाइल्डफायर का अनुभव लें. 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन अब पूरे देश में 3डी में चल रहा है'. इससे पहले मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का तेलुगू वर्जन 3डी रिलीज किया था, जो सिर्फ हैदराबाद के चुनिंदा सिनेमाघरों में उपलब्ध था.
'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन 'पुष्पा 2' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजनबालन के मुताबिक, फिल्म ने 1600 करोड़ रुपये कमा ली है. मनोबाला के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वैश्विक स्तर 1625 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल स्टारर 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को स्क्रीन पर आई और दुनिया भर में इसे बड़ी प्रशंसा मिल रही है.