दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'पुष्पा 2', सबसे तेज और पहले पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा - PUSHPA 2

पुष्पा 2 ने अब अपने नाम कमाई का एक और रिकॉर्ड कर लिया है. इस रिकॉर्ड को बनाने वाली पुष्पा 2 एकमात्र फिल्म है,.

Pushpa 2
पुष्पा 2 (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 6 hours ago

Updated : 3 hours ago

हैदराबाद: 'पुष्पा 2: द रूल' इस वक्त देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 'पुष्पा 2: द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है और भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार होने जा रहा है. वहीं, 'पुष्पा 2: द रूल' देश से विदेश और तेलुगू से हिंदी समेत सभी भाषाओं में धमाल मचा रही है. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने हिंदी पट्टी में नया रिकॉर्ड कायम किया है. 'पुष्पा 2: द रूल' ने हिंदी में कमाई का 600 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ऐसा करने वाली 'पुष्पा 2: द रूल' साउथ ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है.

बता दें, पुष्पा 2 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. पुष्पा 2 ने ने रिकॉर्ड अपने 13वें दिन की कमाई से खड़ा किया है. अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने से पहले पुष्पा 2 ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में धूल चटा दी है.

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में

जवान- 582.31 करोड़

पठान- 524.53 करोड़

बाहुबली 2- 510.99 करोड़

एनिमल- 502.98 करोड़

केजीएफ 2 - 435.33 करोड़

दंगल 387 करोड़

आरआरआर- 272.78 करोड़

पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन

बता दें, घरेलू बॉक्स ऑफिस (सभी भाषाओं में) पुष्पा 2 ने 953 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1450 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. पुष्पा 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 आज कल में इंडिया में सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड (1030 करोड़ रुपये) तोड़ने जा रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई में पुष्पा 2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है. फिलहाल पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल और प्रभास की बाहुबली 2 से पीछे है.

ये भी पढे़ं :

दंगल' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2'?, जानिए क्या कहे रहे आंकड़े - HIGHEST GROSSING FILMS

'जिगरा' से 'वेट्टैयन' तक, रिलीज से पहले खूब हुआ हल्ला, बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी निकलीं ये पॉपुलर फिल्में - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

'पुष्पा 2' की लगातार गिर रही कमाई, 13वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन, अब कैसे टूटेगा ये रिकॉर्ड? - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 13

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details