दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ये हैं फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने तोड़ा सभी का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 FIRST WEEKEND

पुष्पा 2 ने पहले वीकेंड के कलेक्शन से सभी हिंदी और साउथ सिनेमा की फिल्मों को पछाड़ दिया है. यहां जानें कलेक्शन.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 9, 2024, 5:30 PM IST

हैदराबाद : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार दिन पूरे कर लिए हैं. पुष्पा 2 अपने चार दिनों के पहले वीकेंड से दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान ला दिया है. वहीं, पुष्पा 2 ने इन चार दिनों में इंडिया में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने जा रही है. वहीं, पुष्पा 2 अपने 5वें और छठवें दिन से वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करे इससे पहले जानते हैं पुष्पा 2 ने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन किया और किन-किन फिल्मों को रेस में पीछे छोड़ टॉप पर जगह बनाई

'पुष्पा 2' की 4 दिनों की कमाई

बता दें, पुष्पा 2 ने चार दिनों के अपने पहले वीकेंड पर 829 करोड़ रुपये का बिजनेस कर भूचाल ला दिया है. पुष्पा 2 का यह रिकॉर्ड अब आसानी से नहीं टूटने वाला है. पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और इन पांच में भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और हिंदी पट्टी में 291 करोड़ रुपये व नॉर्थ अमेरिका में 9.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, पुष्पा ने पहले दिन हिंदी पट्टी में 72 करोड़ रु, दूसरे दिन 59 करोड़ रु, तीसरे दिन 74 करोड़ रुपये और चौथे दिन 86 करोड़ रुपये का कारोबार कर सभी बॉलीवुड फिल्मों को हिंदी पट्टी के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है. अब पुष्पा 2 अपने हिंदी कलेक्शन से जवान, स्त्री 2, पठान, गदर 2 और एनिमल की कमाई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है,

पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

  • पुष्पा 2- 829 करोड़ रुपये (4 दिन)
  • कल्कि 2898 एडी- 555 करोड़ रुपये (4 दिन)
  • केजीएफ 2- 546 करोड़ रुपये (4 दिन)
  • पठान- 543 करोड़ रुपये (5 दिन)
  • बाहुबली 2- 540 करोड़ रुपये (3 दिन)

ये भी पढे़ं :

नॉर्थ अमेरिका में भी छाई 'पुष्पा 2', ऑस्कर विनिंग फिल्म 'इंटरस्टेलर' को कमाई में चटाई धूल, किया इतना कलेक्शन

'पुष्पा 2' ने कमाए सबसे तेज 300 करोड़, 'जवान' समेत तोड़ा बॉलीवुड-साउथ की इन 14 फिल्मों का रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details