दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कृति खरबंदा ने ससुराल में 'पहली रसोई' रस्म में बनाया हलवा, एक्ट्रेस को दादी सास से मिला ये इनाम - Kriti Kharbanda Pehli Rasoi

Kriti Kharbanda Pehli Rasoi : कृति का उनके ससुराल में जोरदार स्वागत हुआ है और अब एक्ट्रेस की पहली रसोई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.

कृति खरबंदा
कृति खरबंदा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 3:17 PM IST

मुंबई : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की खूबसूरत जोड़ी ने शादी कर अपना घर बसा लिया है. कृति और पुलकित ने बीती 15 मार्च को आईटीसी मानेसर (गुरुग्राम) शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर कर फैंस का प्यार और आशीर्वाद लिया था. वहीं, शादी के बाद पहली बार कपल को एक होटल में भी स्पॉट किया गया था. यहां से कपल की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थी. अब कृति का उनके ससुराल में जोरदार स्वागत हुआ है और एक्ट्रेस की पहली रसोई रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.

कृति खरबंदा

कृति खरबंदा की 'पहली रसोई' रस्म हुई पूरी

कृति खरबंदा ने खुद सोशल मीडिया पर ससुराल में अपनी पहली रसोई रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं. कृति ने पहली रसोई रस्म में पिंक रंग का सूट पहना हुआ है और किचन में खड़ीं सूजी का हलवा बना रही हैं. हलवे के ऊपर बादाम को चोप करके डाला हुआ है, जिसे देखने के बाद किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. अपनी पहली रसोई की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मेरी पहली रसोई'.

दादी सास को पसंद आया कृति का हलवा

वहीं, तीसरी तस्वीर में कृति अपनी दादी सास के चरणों में अर्पित हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कृति लिखती हैं कि उनकी पहली रसोई रस्म सफल रही और इसे दादी ने अप्रूव कर दिया है. पहली रसोई रस्म में पास होने और दादी सास के अप्रूवल मिलने से एक्ट्रेस के चेहेर पर लंबी सी मुस्कान है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: शादी ही नहीं, कृति का गृह-प्रवेश भी रहा ग्रैंड, ढोल संग पुलकित ने सीटी बजाकर नई-नवेली दुल्हन का किया स्वागत

शादी के बाद पहली बार सामने आए पुलकित-कृति, खूबसूरत लुक में फैंस संग दिखा नया नवेला जोड़ा


Last Updated : Mar 19, 2024, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details