दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस पर गोलियों से जानलेवा हमला, सिद्धू मूसेवाला से निकला ये कनेक्शन - पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस

Pujanbi Composer Bunty Bains : पॉपुलर पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में कंपोजर बाल-बाल बच गए हैं. बंटी का दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से यह कनेक्शन है.

पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस
पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 4:25 PM IST

मुंबई :दिवगंत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम था. मूसेवाला ने कम समय में ही अपनी गायकी से लाखों-करोड़ों फैंस इकट्ठा कर लिए थे. वहीं, मूसेवाला का पॉपुलर होना उनके लिए ही मौत की वजह बन गया. जानकर हैरानी होगी कि मूसेवाला के गाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुने जाते हैं. सिंगर की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला को बदमाशों ने उनकी जीप में गालियों से छलनी कर दिया था. अब सिंगर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सिंगर के पेरेंट्स एक बार फिर जीवन में खुशियां भरने जा रहे हैं. मूसेवाला के घर जल्द एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे कंपोजर

जी हां, सही सुना आपने. दिवंगत सिंगर की 58 वर्षीय मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी की आईवीएफ तकनीक से सिंगर की मां प्रेग्नेंट हुई हैं और अगले महीने यानि मार्च में अपनी दूसरी संतान को जन्म देने जा रही हैं. इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरान हैं तो वहीं, सिंगर के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. फैंस इस बात में यकीन कर रहे हैं कि मूसेवाला का पुनर्जन्म होने जा रहा है. वहीं, दिवगंत सिंगर के पेरेंट्स ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

बता दें, दूसरी तरफ दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर से गुडन्यूज आई है. गौरतलब है कि सिद्धू की 58 वर्षीय मां चरण कौर एक बार फिर प्रेग्नेंट हो गी हैं. सिद्धू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. ऐसे में घर का चिराग जाने के बाद सिंगर के माता पिता ने आईवीएफ तकनीक से घर में नया चिराग जलाने का फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि सिंगर की मां अगले महीने यानि मार्च में मां बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें : 58 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां, फैंस बोले- भाई का होगा पुनर्जन्म


ABOUT THE AUTHOR

...view details