मुंबई: प्रियंका चोपड़ा, सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस ने हॉलीवुड के कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने एक्टिंग की प्रतिभा दिखा चुकी है. उनका टैलेंट ना केवल एक्टिंग में बल्कि लेखनी में देखी जा चुकी है. कुछ साल पहले उन्होंने एक बुक लिखी थी, जिसका नाम था- अनफिनिश्ड. अपनी इस बुक को लेकर वह काफी चर्चा में रहीं. अब उनकी यह बुक हिंदी वर्जन 'अभी बाकी है सफर' वर्ल्ड बुक फेयर 2024 का हिस्सा बनने जा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 12 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उनके बुक 'अनफिनिश्ड' के हिंदी वर्जन 'अभी बाकी है सफर' की झलक देखी जा सकती हैं. बुक के फ्रंट पेज को साझा करते देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा है, ''अनफिनिश्ड' का हिंदी संस्करण 'अभी बाकी है सफर' अब वर्ल्ड बुक फेयर 2024 का हिस्सा है'.