हैदराबाद :आज 17 जून को देशभर में बकरीद (ईद) मनाई जा रही है. इस मौके पर देशवासी अपने मुसलमान भाईयों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है. इसमें विदेश में अपनी ससुराल में बैठीं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस और देशवासियों को ईद की मुबारकबाद भेजी है.
प्रियंका चोपड़ा की ईद मुबारक
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ईद की बधाईयां दी हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने फादर्स डे के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैमिली की कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं, जिसमें निक जोनस और माल्ती के बीच बाप-बेटी की सॉलिड बोन्डिंग दिख रही है.
अनुपम खेर
वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा है, ईद उल अदाह मुबारक, सभी को हमेशा से प्यार और प्रार्थना'.
उर्मिला मातोंडकर