मुंबई: मुंबई: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट का लोह मनावाया है. प्रियंका अपने विचारों को लेकर हमेशा मुखर और निडर रही हैं. भले ही कुछ कॉन्ट्रोवर्सी उनके हिस्से में आई हो. इसके साथ ही प्रियंका हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड में भी पैर जमाए हुए है. वे राजामौली की अपकमिंग फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं. लेकिन शुरुआत में प्रियंका को भी कास्टिंग काउच जैसी गलत चीज का सामना करना पड़ा था, जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में किया. उन्होंने अपने साथ हुए भयानक कास्टिंग काउच घटना का एक्सपीरियंस शेयर किया.
प्रियंका हुई थी कास्टिंग काउच की शिकार:फोर्ब्स पॉवर विमेन समिट में एक चैट सेशन के दौरान प्रियंका ने कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उनके बयान के अनुसार, निर्देशक चाहते थे कि वह अपनी पैंटी दिखाएं ताकि दर्शक उन्हें देख सकें. प्रियंका ने बताया कि मुझे ऐसा फील हुआ कि यही वह चीज थी जिसे वह दिखाना चाहते थे, न कि उनकी एक्टिंग और टैलेंट.
डायरेक्टर ने की पैंटी दिखाने की डिमांड:प्रियंका चोपड़ा घटना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं निर्देशक से बात कर रही थी और मैंने कहा, 'क्या आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे और बताएंगे कि आप किस तरह की डिजाइन या कपड़े चाहते हैं. मैं उनके बगल में खड़ी थी जब उन्होंने फोन उठाया और कहा, 'लोग उसे देखने के लिए तभी सिनेमाघर आएंगे जब वह अपनी पैंटी दिखाएगी. उनकी स्कर्ट छोटी होनी चाहिए ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं. सामने बैठे लोगों को उसकी पैंटी दिखनी चाहिए. उन्होंने इस बात को चार बार दोहराया. जब डायरेक्टर ने इस बात को हिंदी में रिपीट किया तो यह सुनने में बहुत ही गंदा लगा'.