मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग पूरी कर ली है. शनिवार को देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरीज शेयर कीं, और बताया कि वह अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ फिल्म की रैप पार्टी में जा रही थीं. वहीं, आज, 5 अगस्त सिटाडेल एक्ट्रेस ने द ब्लफ के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रही हैं. इस पर उनके फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'द ब्लफ के सेट पर ब्लडी फन टाइम्स. फिल्मिंग का लास्ट वीक. पीएस: जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दूं कि मैं एक फिल्म के सेट पर हूं और यह सब दिखावा है. 1800 के दशक में समुद्री लुटेरों के जहाजों पर हिंसा का दौर था. यह देखना अविश्वसनीय है कि क्रू का हर डिपार्टमेंट कैसे कल्पना को वास्तविकता में बदल देता है.'
पोस्ट की पहली और दूसरी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर ब्लड, जोकि नकली है, देखा जा सकता है. देसी गर्ल ने पोस्ट में कुछ वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट द्वारा बर्न स्किन और हेयर पर काम करते हुए दिखाया है. इसके लिए अलावा उन्होंने फिल्म के सेट की भी झलक दिखाई है.