दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जली हुई स्किन, खून से लथपथ चेहरा, प्रियंका चोपड़ा का ये हाल देख बोले फैंस- OMG... - Priyanka Chopra on The Bluff - PRIYANKA CHOPRA ON THE BLUFF

Priyanka Chopra on The Bluff: प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर 'द ब्लफ' के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. पोस्ट में देसी गर्ल का चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है. देखें देसी गर्ल का लेटेस्ट पोस्ट...

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 9:14 AM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग पूरी कर ली है. शनिवार को देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरीज शेयर कीं, और बताया कि वह अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ फिल्म की रैप पार्टी में जा रही थीं. वहीं, आज, 5 अगस्त सिटाडेल एक्ट्रेस ने द ब्लफ के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रही हैं. इस पर उनके फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई है.

प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'द ब्लफ के सेट पर ब्लडी फन टाइम्स. फिल्मिंग का लास्ट वीक. पीएस: जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दूं कि मैं एक फिल्म के सेट पर हूं और यह सब दिखावा है. 1800 के दशक में समुद्री लुटेरों के जहाजों पर हिंसा का दौर था. यह देखना अविश्वसनीय है कि क्रू का हर डिपार्टमेंट कैसे कल्पना को वास्तविकता में बदल देता है.'

पोस्ट की पहली और दूसरी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर ब्लड, जोकि नकली है, देखा जा सकता है. देसी गर्ल ने पोस्ट में कुछ वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट द्वारा बर्न स्किन और हेयर पर काम करते हुए दिखाया है. इसके लिए अलावा उन्होंने फिल्म के सेट की भी झलक दिखाई है.

फैंस का रिएक्शन
पोस्ट पर फैंस के काफी रिएक्शन्स आए हैं. जहां कुछ फैंस प्रियंका चोपड़ा का ये लुक देखकर हैरान हुए, वहीं कुछ ने उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी. एक फैन हैरान होते हुए कमेंट सेक्शन में 'ओएमजी' लिखा है. एक ने कमेंट किया है, 'टेक केयर क्वीन'. एक यूजर ने लिखा है, 'क्रिएटिविटी'. अन्य फैंस ने पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोजी से भर दिया है.

एकेडमी ग्रैंड केमैन मार्शल आर्ट स्कूल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियंका चोपड़ा और उनके को-स्टार कार्ल अर्बन के साथ एक तस्वीर साझा की. रैप पार्टी की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अविश्वसनीय प्रियंका चोपड़ा और लीजेंड कार्ल अर्बन को धन्यवाद. द ब्लफ मूवी का हिस्सा बनने का अनुभव अद्भुत रहा. मैं इस फिल्म को सभी के देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं.'

'द ब्लफ के बारे में
'द ब्लफ' एक आगामी अमेरिकी फिल्म है जिसे फ्रैंक ई. फ्लॉवर और जो बॉलरीनी ने मिलकर लिखा है. फ्लॉवर इसका निर्देशन भी कर रहे हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में हैं. उनके साथ कार्ल अर्बन, सफिया ओकले-ग्रीन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा और वेदांतेन नायडू भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 5, 2024, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details