हैदराबाद: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में शरीक हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत में आई हैं. बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा को भाई की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में देखा गया था. प्रियंका चोपड़ा भाई की हल्दी सेरेमनी में पीले रंग की ड्रेस में प्योर देसी लुक में नजर आई थीं. वहीं, अब प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अब प्रियंका ने भाई-भाभी की मेहंदी सेरेमनी तस्वीरें शेयर की हैं.इस बीच प्रियंका चोपड़ा के स्टार सिंगर पति निक जोनस भारत आ चुके हैं. निक जोनस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. सिद्धार्थ साउथ इंडियन एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी रचा रहे हैं.
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
बता दें, प्रियंका चोपड़ा को भाई की मेहंदी सेरेमनी में ऑफ शोल्डर लहंगे में देखा जा रहा है और उनके साथ उनकी एक्ट्रेस बहन मनारा चोपड़ा भी दिख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने मेहंदी सेरेमनी में अपनी ही सुपरहिट फिल्म मुझसे शादी करोगी के टाइटल सॉन्ग पर डांस कर मेहंदी फ्लॉन्ट की है. वहीं, निक जोनस को मुंबई एयरपोर्ट पर व्हाइट रंग के लोअर-स्वेट शर्ट कॉस्ट्यूम में स्पॉट किया गया है.