मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग खत्म की है और अब एक्ट्रेस अपनी फैमिली को समय दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने फैमिली वेकेशन पर हैं और वहां से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लाड लड़ाती दिख रही हैं और वहीं निक जोनस को भी साथ में इन्जॉय करते देखा जा रहा है.
बता दे, प्रियंका चोपड़ा ने जो परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर किया है, उसमें 'देसी गर्ल' ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है और उस पर खूब प्यार लुटा रही हैं. वहीं, प्रियंका की बगल में ऑल ब्लैक लुक में निक जोनस को देखा जा सकता है. इस हैप्पी फैमिली के चेहरे पर खुशी की मुस्कान है और कुरदत की गोद में सूरज की भाप का आनंद ले रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, मेरी एंजेल्स'.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक तस्वीरे शेयर की थी, जो इसी वेकेशन की है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु और बेटी माल्ती संग दिख रही है. प्रियंका फैमिली गोल सेट करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं.