दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर गई 'अनुजा' के लिए प्रियंका चोपड़ा की फैंस से अपील, बोलीं- आप सब ये फिल्म जरूर देखें - PRIYANKA CHOPRA ON ANUJA

प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन वेंचर 'अनुजा' की तारीफ की और इसे खूब सराहा. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा-अनुजा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 18, 2025, 9:12 AM IST

हैदराबाद: अमेरिकी हिंदी भाषा की शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' 5 फरवरी, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों से प्यार मिल रहा है. फिल्म को आगामी ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म के लिए 'देसी गर्ल' ने निर्माता के रूप में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा ने कुछ घंटे पहले ही अपनी शॉर्ट फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है और नेटफ्लिक्स पर अपने प्रोडक्शन वेंचर को 'हाइली रिकमेंड' बताया है.

18 फरवरी, 2025 को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रोडक्शन वेंचर 'अनुजा' का पोस्टर शेयर किया और शॉर्ट फिल्म की तारीफ की. सिटाडेल एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्टोरी के कैप्शन में लिखा है, 'अनुजा ऑस्कर की दौड़ में है, मैं आपको नेटफ्लिक्स पर इस अद्भुत फिल्म को देखने की हाइली रिकमेंड करती हूं.'

प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

इससे पहले सोशल मीडिया पर बाजीराव मस्तानी एक्ट्रेस ने फिल्म से एक छोटी सी क्लिप साझा की थी और लिखा था, 'मुझे पता है कि आप अनुजा से उतने ही प्रभावित होंगे जितना मैं थी और मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यह 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.'

'अनुजा' के बारे में
एडम जे. ग्रेव्स की निर्देशित 'अनुजा' एक 9 साल की टैलेंटेड लड़की और उसकी बड़ी बहन की कहानी को दर्शाती है, जो गरीबी से ऊपर उठने की चाह में समय की कठिनाइयों से जूझती है. इस फिल्म का प्रीमियर 17 अगस्त, 2024 को होलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अनुजा का निर्माण गुनीत मोंगा, मिंडी कलिंग, सुचित्रा मट्टई और कई अन्य लोगों ने किया है. बाद में, प्रियंका अपने बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में टीम में शामिल हुईं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details