दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सनी देओल स्टारर 'लाहौर 1947' से कमबैक करेंगी प्रीति जिंटा!, जानें पूरी डिटेल - प्रीति जिंटा इन लाहौर 1947

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 है. आमिर खान और राजकुमार संतोषी इस फिल्म से कई सालों बाद कोलेब करने जा रहे हैं. आमिर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' से कमबैक कर सकती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:00 PM IST

मुंबई:सनी देओल ने गदर 2 से जोरदार कमबैक किया है. इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद सनी पहले से ही 'सफर' की शूटिंग पूरी करने के करीब हैं और उनकी 'लाहौर 1947' पाइपलाइन में है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित होगी और यह एक पीरियड फिल्म है जिसमें सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान एक साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फीमेल लीड के लिए प्रीति जिंटा 'लाहौर 1947' से कमबैक कर सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार, 24 जनवरी को प्रीति जिंटा को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलते देखा गया, जहां वह लुक टेस्ट के लिए गई थीं. माना जा रहा है कि जिंटा ने 'लाहौर 1947' के लिए अपना लुक टेस्ट दिया और संभावना है कि वह सनी देओल के साथ इस फिल्म से कमबैक करेंगी. दोनों कलाकारों ने 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'फर्ज', 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

हाल ही में जब सनी देओल 'कॉफी विद करण सीजन 8' में आए तो उनसे कोलैबोरेशन के बारे में पूछा गया. इस पर सनी देओल ने कहा, 'जब आमिर खान 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आए थे, तो वह मेरे पास आए और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं. मैं सरप्राइज था, अगले दिन हमारी मुलाकात हुई, और लाहौर 1947 के बारे में हमने चर्चा की.

'लाहौर, 1947' में अंदाज अपना अपना के कई सालों बाद आमिर खान और संतोषी के फिर से कोलेब कर रहे हैं. दूसरी ओर, संतोषी और देओल ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी हिट फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details