नई दिल्ली: दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इन दिनों सर्दी और प्रदूषण का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यह ठंड का माहौल पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण बना है, जो मैदानी इलाकों पर सीधे तौर पर असर डाल रहा है.
इस सर्द मौसम के साथ-साथ दिल्ली में धुंध भी छाई हुई है. मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर के लिए धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही दिल्ली के कई क्षेत्रों में घनी धुंध का अनुभव हो रहा है, जिससे लोगों को यात्रा करने में कठिनाई हो रही है.
वहीं, प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 478 रिकॉर्ड किया गया, जो कि 'अति गंभीर' श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न शहरों में भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। उदाहरण के लिए, फरीदाबाद में AQI 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में 366 है.
#WATCH | A layer of fog covers parts of Delhi as the minimum temperature in the national capital is recorded at 7°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
Visuals from near Janpath Road Circle pic.twitter.com/IG7F4Uly3v
दिल्ली में कई क्षेत्रों में AQI स्तर 400 से अधिक है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यहां कुछ प्रमुख इलाकों के AQI स्तर दिए जा रहे हैं:
- अलीपुर: 450
- आनंद विहार: 478
- अशोक विहार: 472
- बवाना: 454
- बुराड़ी क्रॉसिंग: 473
- मथुरा रोड: 467
- आईटीओ: 475
- जहांगीरपुरी: 478
- नेहरू नगर: 485
इन आंकड़ों को देख कर स्पष्ट होता है कि राजधानी के अधिकांश इलाके गंभीर प्रदूषण का शिकार हैं. वायु गुणवत्ता के इस खतरनाक स्तर से न केवल सांस लेने में दिक्कत हो रही है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे अस्थमा, श्वसन संक्रामक रोग, और हृदय संबंधी समस्याएं.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण पर हर दांव फेल, दिल्ली-NCR के 28 इलाकों में AQI 500 के करीब
यह भी पढ़ें- नोएडा में कमर्शियल वाहनों पर सख्ती, रिफ्लेक्टर नहीं होने पर नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट