मुंबई : प्रीति जिंटा बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाती हैं. प्रीति जिंटा का बॉलीवुड में करियर शानदार रहा है और आज भी वह फिल्मों में दिख रही हैं. अब एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कान्स में 17 साल बाद कदम रखा है. वहीं, 17 साल बाद कान्स के रेड कार्पेट पर चल प्रीति जिंटा ने अपनी खूबसूरती से कहर ढा दिया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कान्स से खूबसूरत लुक की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें, प्रीति जिंटा एक्टर सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 से कमबैक कर रही हैं.
कान्स में प्रीति जिंटा का लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति जिंटा ने चिक लुक धारण किया है. एक्ट्रेस ने अपनों बालों को ऊपर की तरफ बांधा और फ्रेंच रिवेरा पर जाकर जमकर पोज दिए हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल प्रीति जिंटा के कान्स लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें, प्रीति जिंटा कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सिनेमैटोग्राफर संतोष शिवान को Pierre Angenieux अवार्ड पेश करेंगी. बता दें, प्रीति जिंटा की डेब्यू फिल्म दिल से के सिनेमैटोग्राफर शिवान ही थे. अब वहीं,प्रीति जिंटा की कमबैक फिल्म लाहौर 1947 में भी वह सिनेमैटोग्राफर का काम करेंगे.