दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' ने SRK की 'जवान' को पछाड़ा, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बनी - Kalki Surpasses Jawan - KALKI SURPASSES JAWAN

Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर कल्कि 2898 ए़डी ने आखिरकार शाहरुख की जवान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ कल्कि चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं प्रभास की फिल्म ने कितनी कमाई की.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी (Movie Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 6, 2024, 6:55 PM IST

मुंबई:प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारों से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े. अब कल्कि ने शाहरुख खान की जवान को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और यह अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं कितनी है कल्कि की कमाई.

कल्कि ने जवान की कमाई को छोड़ा पीछे

प्रभास की कल्कि ने रिलीज के 40 वें दिन शाहरुख की जवान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और बाहुबली 2, केजीएफ 2 और आरआरआर के बाद यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. जवान का लाइफटाइम कलेक्शन 640.25 करोड़ है. ट्रेड मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने सभी भाषाओं में 640.38 करोड़ का आंकड़ा छूकर जवान को पीछे छोड़ दिया है. अब कल्कि नेट और ग्रोस कलेक्शन दोनों में आगे है.

कल्कि 2898 एडी की कमाई

अपने पहले हफ्ते में प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने 414.85 करोड़ रुपए कमाए. वहीं दूसरे हफ्ते में 128.5 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते में 56.1 करोड़ रुपए, चौथे हफ्ते में 24.4 करोड़ रुपए और पांचवें हफ्ते में 12.1 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं इस सोमवार की 50 लाख की कमाई के साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 640.15 हो गया. आने वाले हफ्तों में कल्कि का 15 अगस्त को स्त्री 2, वेदा और खेल खेल में जैसी फिल्मों से कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा वहीं फिलहाल इसके सामने डेडपुल और वॉल्वरिन है.

कल्कि में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकार हैं. इसमें एसएस राजामौली, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और विजय देवराकोंडा के खास कैमियो भी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details