हैदराबाद: बाहुबली स्टार प्रभास 23 अक्टूबर को 45 वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. प्रभास भारतीय सिनेमा में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में नंबर वन पर आते हैं वहीं फिल्मों की कमाई में भी वे नंबर वन पर हैं. प्रभास को पहले पैन-इंडियन सुपरस्टार माना जाता है. उनके बर्थडे के मौके पर आइए आपको बताते हैं प्रभास किस तरह एक पैन इंडिया सुपरस्टार बने और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती हैं.
बाहुबली से मिली बड़ी सक्सेस
प्रभास ने एपिक एक्शन फिल्म बैटल बाहुबली: द बिगिनिंग से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर तारीफें बटोरीं और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की. जिसके बाद बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में डबल रोल प्ले किया जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की. बाहुबली 2 अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. इसके बाद से ही प्रभास को पैन इंडिया स्टार के रूप में पहचान मिली.
100 करोड़ की ओपनिंग वाली 5 फिल्में प्रभास के नाम
बाहुबली के अलावा भी प्रभास की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें एक्शन थ्रिलर साहो और सालार: पार्ट 1 - सीजफायर शामिल हैं. जो दोनों ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हैं. आपको बता दें 100 करोड़ ओपनिंग वाली 5 फिल्में देने वाले प्रभास एकमात्र एक्टर हैं. जिनमें बाहुबली 2, साहो, सालार, आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी शामिल हैं. प्रभास को मीडिया और उनके फैंस रिबेल स्टार और डार्लिंग जैसे नामों से बुलाते हैं. अब तक प्रभास 20 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 टॉलीवुड फिल्में
1. बाहुबली 2: द कन्क्लुजन - 1810 करोड़ रूपये
2. आरआरआर- 1300 करोड़ रूपये
3. कल्कि 2898 एडी - 1100 करोड़ रूपये