दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Prabhas Birthday: कमाई में टॉलीवुड स्टार्स में प्रभास हैं नंबर 1, जूनियर NTR- अल्लू अर्जुन भी 'बाहुबली' से पीछे

Prabhas Birthday: बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 45 वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं.

Prabhas Birthday
प्रभास बर्थडे (Getty Images)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: बाहुबली स्टार प्रभास 23 अक्टूबर को 45 वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. प्रभास भारतीय सिनेमा में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में नंबर वन पर आते हैं वहीं फिल्मों की कमाई में भी वे नंबर वन पर हैं. प्रभास को पहले पैन-इंडियन सुपरस्टार माना जाता है. उनके बर्थडे के मौके पर आइए आपको बताते हैं प्रभास किस तरह एक पैन इंडिया सुपरस्टार बने और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती हैं.

बाहुबली से मिली बड़ी सक्सेस

प्रभास ने एपिक एक्शन फिल्म बैटल बाहुबली: द बिगिनिंग से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर तारीफें बटोरीं और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की. जिसके बाद बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में डबल रोल प्ले किया जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की. बाहुबली 2 अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. इसके बाद से ही प्रभास को पैन इंडिया स्टार के रूप में पहचान मिली.

100 करोड़ की ओपनिंग वाली 5 फिल्में प्रभास के नाम

बाहुबली के अलावा भी प्रभास की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें एक्शन थ्रिलर साहो और सालार: पार्ट 1 - सीजफायर शामिल हैं. जो दोनों ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हैं. आपको बता दें 100 करोड़ ओपनिंग वाली 5 फिल्में देने वाले प्रभास एकमात्र एक्टर हैं. जिनमें बाहुबली 2, साहो, सालार, आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी शामिल हैं. प्रभास को मीडिया और उनके फैंस रिबेल स्टार और डार्लिंग जैसे नामों से बुलाते हैं. अब तक प्रभास 20 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 टॉलीवुड फिल्में

1. बाहुबली 2: द कन्क्लुजन - 1810 करोड़ रूपये

2. आरआरआर- 1300 करोड़ रूपये

3. कल्कि 2898 एडी - 1100 करोड़ रूपये

4. बाहुबली- द बिगिनिंग-650 करोड़ रूपये

5. सालार पार्ट 1- 700 करोड़ रूपये

6. साहो - 439 करोड़ रूपये

7. देवरा पार्ट 1- 408 करोड़ रूपये ( अभी थिएटर में हैं)

8. पुष्पा द राइज- 373 करोड़ रूपये

9. हनु मैन

10. आदिपुरुष- 350 करोड़ रुपये

टॉप 10 में इन स्टार्स ने बनाई जगह

टॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में प्रभास के बाद जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्में हैं. वहीं देवरा इस वक्त थिएटर में चल रही है. जिसने पहले ही टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना ली है. प्रभास की पिछली रिलीज कल्कि 2898 एडी थी वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में स्पिरिट, कन्नप्पा, द राजा साब, सालार पार्ट 2 पाइप लाइन में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details