मुंबई:तमिल एक्टर जयम रवि ने 9 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर अपनी पत्नी आरती से तलाक का अनाउंसमेंट किया. उन्होंने तमिल और अंग्रेजी में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसे देखने के बाद फैंस शॉक में हैं. उन्होंने इस पोस्ट में इस वक्त उनकी प्राइवेसी को समझने की रिक्वेस्ट की. कुछ महीने पहले, उनके अलग होने की खबरें तब फैलीं जब आरती ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके साथ अपनी तस्वीरें हटा दीं. आपको बता दें कि कल यानी 10 सितंबर को जयम रवि का बर्थडे भी है उसके एक दिन पहले उन्होंने अपना तलाक अनाउंस कर फैंस को चौंका दिया है.
जयम रवि ने वाइफ संग अनाउंस किया तलाक
रवि ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आपके प्यार और समझ के लिए आभारी हूं उन्होंने कहा मैं हमेशा अपने फैंस और मीडिया के साथ पारदर्शी और ईमानदार रहा हूं. बहुत भारी मन से मैं आप सभी के साथ एक गहरी निजी बात शेयर करने जा रहा हूं. उन्होंने लिखा, 'काफी सोच-विचार, विचार-विमर्श और चर्चा के बाद मैंने आरती के साथ शादी को खत्म करने का फैसला लिया है. यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है बल्कि कुछ निजी कारणों की वजह से लिया गया है. मेरा मानना है कि यह हम दोनों के लिए सही है.
जयम रवि ने लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की भी रिक्वेस्ट की. उन्होंने लिखा, 'मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस कठिन समय में हमारी और हमारे परिवार के सदस्यों की प्राइवेसी का सम्मान करें और इस बारे में कोई भी धारणा, अफवाह या आरोप लगाने से बचें और मामले को प्राइवेट ही रहने दें. मेरी प्राथमिकता हमेशा एक ही रही है - अपनी फिल्मों से अपने सबसे प्रिय दर्शकों को खुशी और मनोरंजन देना. मैं अभी भी आपका जयम रवि हूं और हमेशा रहूंगा - जिसे आप सभी ने मेरे पूरे करियर में संजोया है और एक एक्टर के रूप में जो अपने काम के लिए समर्पित है और हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है. आपका सपोर्ट इसी तरह बनाए रखें.
इस साल की शुरुआत में, आरती और जयम रवि ने अपने तलाक की अफवाहों के बाद सुर्खियां बटोरीं. जयम रवि और उनकी पत्नी आरती की शादी जून 2009 में हुई थी. वे दो बेटों आरव और अयान के माता-पिता हैं.