नई दिल्ली: मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का हाल ही में एक इवेंट हुआ था. इस इवेंट में कैंसर सर्वाइवर और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बचे लोगों ने रैंप वॉक किया था. इसे इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन ने आयोजित किया था. इस खास इवेंट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है.
इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन ने अपने शो का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कैंसर सर्वाइवर और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बचे लोगों रनवे पर अपनी खूबसूरती बिखरते नजर आ रहे हैं. इसे प्यारे पल को साझा करते हुए फाउंडेशन ने लिखा है, '"नमो भारत: सेवा, साहस, संस्कृति" हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त सेवा की भावना को सम्मान दिया गया. उनका जन्मदिन राष्ट्र की सेवा के लिए उनकी अथक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो हमें करुणा और एकता के साथ उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.
आगे लिखा है, 'सेवा पखवाड़ा के हिस्से के रूप में मनाया जाने वाला यह कार्यक्रम भारत की ताकत को दर्शाता है. कैंसर योद्धाओं की वापसी, 26/11 के बचे लोगों के साहस और हमारी सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि का सम्मान करता है. यह 'एक भारत' के रूप में हमें एकजुट करने वाली चीजों का एक बेहतरीन जश्न था जहां साहस, सेवा और परंपरा आपस में जुड़ी हुई हैं. हम दिल से आभार व्यक्त करते हुए उन सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने भारत की स्थायी भावना के इस शक्तिशाली प्रतिबिंब को संभव बनाया'.