नई दिल्ली :66वें ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय कलाकारों का डंका बजा. लॉस एंजिलेस में आयोजित हुए ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में वर्ल्ड फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन, पॉपुलर म्यूशियन शंकर महादेवन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन ने ग्रैमी अवार्ड्स जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है. संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान ने भी ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के फंक्शन हॉल से तस्वीरें शेयर कर जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन और सेल्वागणेश को इस बड़ी जीत के लिए दिल से बधाई दी थी.
वहीं, इस इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड्स के घर आने से देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस मौके पर देशवासी इन सभी कलाकारों को बधाई दे रहे हैं और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ग्रैमी जीतने वाले सभी कलाकारों को दिल से बधाई भेजी है.
पीएम मोदी ने दिल से भेजी बधाई
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इंडियन ग्रैमी विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए लिखा है, 'जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, सेलवा और वायलिन गणेश ग्रैमी की इस शानदार जीत पर आप सभी को बधाई, संगीत के प्रति आपके जुनून ने दुनिया को जीता है, भारत को आप पर गर्व है, यह उपलब्धि आपकी मेहनत का नतीजा है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा, जिससे कि वे अपने आने वाले भविष्य में संगीत दुनिया में ऐसे ही नाम रोशन कर सकें.
ग्रैमी में हुई पीएम मोदी की हार