दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पीएम नरेंद्र मोदी ने मिथुन चक्रवर्ती को फोन कर लिया उनका हेल्थ अपडेट! जानें अब कैसे हैं मिथुन दा - पीएम मोदी कॉल मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के हॉस्पिटल में एडमिट मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मिथुन को फोन कर उनके हालचाल पूछे.

Mithun Chakraborty
मिथुन चक्रवर्ती

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 10:58 PM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती बॉलीवुड एक्टर के हालचाल लिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट लेने के लिए उन्हें कॉल किया और उनके हालचाल पूछे. खबरों की मानें तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के अस्पताल से निकलने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अभिनेता को फोन किया. प्रधानमंत्री ने यह जानने के लिए फोन किया कि दिग्गज अभिनेता का स्वास्थ्य कैसा है. सूत्रों से पता चला है कि दोनों के बीच कुछ देर तक फोन पर बात हुई.

कोलकाता के बीजेपी चीफ मिथुन से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे

बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. बाद में पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था, जिसके बाद आईसीयू में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है और वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं, जिसके बाद हाल ही में उनसे वेस्ट बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि मिथुन अब पहले से बेहतर हैं.

पहले से बेहतर हैं मिथुन

मिथुन की हालत अब पहले से बेहतर है. बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार के हॉस्पिटल में मिथुन से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मिथुन अब ठीक हैं. हालांकि उनके बेटे-बहू ने बताया था कि वे केवल रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details