मुंबई :बॉलीवुड में एक बार फिर ढोल और शहनाई बजने वाली है. बॉलीवुड का खूबसूरत और प्यारा कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल की उन तस्वीरों में शोर मचा दिया है, जिसमें उनकी रिंग फ्लॉन्ट हो रही हैं. पुलकित और कृति की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और कहा जा रहा है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगा. पुलकित और कृति की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसमें कपल के हाथों में रिंग फ्लॉन्ट हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उनका रोका हो गया है और अब वह शादी करने जा रहे हैं.
कपल की रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल
रिया लूथरा नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलकित और कृति की रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में कपल अपने खास दोस्तों संग दिख रहा है. तस्वीरों में देख सकते हैं कृति रॉयल ब्लू कलर गोल्डन बॉर्डर के साथ अनारकली ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने पीच रंग का दुपट्टा डाला हुआ है. बालों को खुला रखा है और अपने लुक को गोल्डन मोज्दी से कंप्लीट किया है. वहीं, पुलकित की बात करें तो वह ब्लैक फ्लोरल प्रिंट व्हाइट कुर्ता में किसी दूल्हेराजा से कम नहीं लग रहे हैं.