उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

माया उपाध्याय और नवीन पाठक का 'आख्यो मा सूरम' गाना मचा रहा धमाल, लोगों को आ रहा काफी पसंद - MAYA UPADHYAY SONG

लोक गायक माया उपाध्याय और नवीन पाठक का नया गाना धूम मचा रहा है. लोग दोनों की जुगलबंदी को काफी पसंद कर रहे हैं.

folk song aakhyo ma suram song
माया उपाध्याय और नवीन पाठक का नया गाना मचा रहा धमाल (Source- Maya Upadhyay Instagram)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 1:22 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय का एक और नया गाना धूम मचा रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. माया उपाध्याय ने अपने इस गाने से लोगों को फिर झूमने पर मजबूर कर दिया है. माया उपाध्याय का ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

माया उपाध्याय और नवीन पाठक ने दी गाने को आवाज:पारंपरिक छपेली श्रेणी के गाने 'आख्यो मा सूरम' लोक गायिका माया उपाध्याय और नवीन पाठक की आवाज में लोग द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. लोक गायिका माया उपाध्याय के अभी तक लगभग 2000 से अधिक गाने गाए हैं. वहीं गायक नवीन पाठक इससे पूर्व अपना सुपर हिट गाने 'हिट दगड़ी कमला अल्मोड़ा में मेरो बंगला' के साथ कई गाने गाए हैं, दोनों की जोड़ी में यह पहला गाना है जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.

गाने को लोग कर रहे काफी पसंद:इस गाने में स्वर माया उपाध्याय और नवीन पाठक के हैं. गाने में संगीत प्रसिद्ध संगीतकार रोहित भंडारी ने दिया है और वीडियो का फिल्मांकन मोहित बिष्ट द्वारा किया गया है. इस पारंपरिक छपेली गाने को कोरियोग्राफर- किरन अधिकारी द्वारा किया गया है. मेकअप-जागृति जोशी हारमोनियम अमन सबरवाल, तबला सूरज चंद, ढोलक हिमांशु कुमार, हुड़का भीम कुमार,ऑक्टोपैड कृष्णा जोशी, कोरस हिमांशी जोशी, दीपिका आदि कलाकार लोक धुनों से सुसज्जित किया है. इस गाने को हर उम्र के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

सोमेश्वर सोनी की रहने वाली हैं माया उपाध्याय:बता दें कि लोक गायिका माया उपाध्याय का जन्म दिल्ली में हुआ है. लेकिन वो उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने उत्तराखंड के कई सुपर हिट गानों को अपनी आवाज दी ही. माया उपाध्याय का पैतृक गांव अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर सोनी में है.

पढ़ें-दिल्ली में हुआ जन्म, उत्तराखंड में फूटे सुर, गायिका माया उपाध्याय से खास बातचीत

Last Updated : Dec 6, 2024, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details