पेरिस ओलंपिक में राम चरण की पत्नी उपासना ने पीवी सिंधू को कुछ इंस अंदाज में किया चीयरअप, शेयर किया लाइव वीडियो - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी अपने परिवार के साथ पेरिस में है. हाल ही में उन्होंने ओलंपिक से पीवी सिंधू का लाइव वीडियो शेयर किया.
हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी इन दिनों पेरिस में है. उन्होंने बीते शनिवार को पेरिस से कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे पति राम चरण और ससुर चिरंजीवी के साथ नजर आ रही थीं. उपासना अपने परिवार के साथ ओलंपिक खेलों का आनंद ले रही हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का वीडियो शेयर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है.
परिवार के साथ पेरिस पहुंचीं उपासना कामिनेनी ओलंपिक से टाइट दू टाइम तस्वीरें शेयर कर रही हैं. रविवार (28 जुलाई) को उन्होंने कोर्ट से पीवी सिंधू का लाइव वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'कमऑन पीवी सिंधू'. वीडियो में पीवी सिंधू को अपने कोर्ट पर आते हुए देखा जा सकता है. कोर्ट पर आते ही वे कोर्ट मौजूद लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन करती हैं.
उपासना कामिनेनी की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
इससे पहले उपासना ने अपने सास-ससुर और पति के साथ तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में चिरंजीवी को अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा सकता है. चिंरजीवी और उनकी पत्नी ने जहां बारिश से बचने के लिए रेनीकोट पहन रखा है. वहीं, राम चरण ब्लैक टी-शर्ट पर मैचिंग फर वाले जैकेट में नजर आ रहे हैं. उनके पीछे उनकी पत्नी उपासना उनके कंधे पर अपना चेहरा रखते हुए कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं.
ओलंपिक में पीवी सिंधू का पहला मुकाबलान मालदीव की अब्दुल रज्जाक से हुआ पहले सेट में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने रज्जाक को 21-9 और दूसरे सेट में 21-6 से मात दी और पहली जीत अपने नाम की. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई को हुआ. यह खेलों का महामुकाबला 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.