दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दिल्ली के एयर पॉल्यूशन के बीच परिणीति-राघव ने की साइकल से सैर, नेटिजन्स बोले- महान हैं.. - RAGHAV PARINEETI CYCLING

परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा का दिल्ली के खराब पॉल्यूशन के बीच साइकिल चलाते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Parineeti Chopra-Raghav Chaddha
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 19, 2024, 4:05 PM IST

हैदराबाद: परिणीति चोपड़ा इस समय दिल्ली में हैं और अपने पति राघव चड्ढा के साथ सर्दियों का मजा ले रही हैं. अब हाल ही में कपल को दिल्ली के पॉल्यूशन के बीच साइकल चलाते हुए देखा गया. बता दें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की क्वालिटी खराब हो गई है, कई एयर मॉनिटरिंग स्टेशन मंगलवार सुबह 500 अंक तक पहुंच गए जो कि बहुत गंभीर है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलीटिशियन राघव चड्ढा को साइकल चलाते देख लोग हैरान रह गए.

लोगों ने दिए ये रिएक्शन

दरअसल दिल्ली में अभी काफी प्रदूषण है और इस बीच राघव और परिणीति के साइकल चलाने के बीच लोगों ने उनकी चुटकी ले ली. वहीं दोनों ने इस दौरान मास्क भी नहीं लगाया. इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा, '700 AQI में बाहर ऐसे घूम रहे हैं, दोनों महान हैं. एक ने लिखा, 'जब राघव इतने ज्यादा AQI में भी अपनी वाइफ के साथ साइकल चला सकते हैं तो आप क्यों नहीं'. एक ने लिखा, 'ये सांस कैसे ले रहे हैं, इनके कपड़े प्रदूषण में काले हो गए क्या? वहीं कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की. एक ने लिखा- मेरे फेवरेट कपल साइकल पर, किसी की नजर ना लगे. एक ने कमेंट किया- वाह क्या बात है ट्वीनिंग करके साइकल चला रहे हैं. कितनी खूबसूरत जोड़ी है.

परिणीति को मां ने दिया खास गिफ्ट

सोमवार को, परिणीति ने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी मां रीना चोपड़ा से AAP सांसद पति राघव चड्ढा के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह पर मिले सबसे बेस्ट गिफ्ट की झलक दिखाई. बता दें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 23 सितंबर 2023 को उदयपुर में एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार परिणीति अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे.फिल्म को दर्शकों और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली. फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details