हैदराबाद :पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 का 28 अगस्त से आगाज हो गया है. लेजेंड्री वर्ल्डफेमस एक्टर जैकी चैन ने ओपनिंग सेरेमनी में मशाल दिखाकर इसको हरी झंडी दी है. जैकी चैन को ट्रेडिशनल व्हाइट ट्रेकसूट में देखा जा रहा है. जैकी चैन पेरिस में जुटीं दर्शकों और फैंस की भीड़ के बीच पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की मशाल लिए पूरे जोश में दिख रहे हैं. जैकी चैन ने इस ऐतिहासिक दिन को याद बनाकर रखने के लिए फैंस के साथ एक सेल्फी भी ली है.
पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जैकी चैन की यह तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में इस हॉलीवुड स्टार को हाथ में प्रतिष्ठित मशाल लिए देखा जा रहा है. वहीं, जैकी के चेहरे पर एक शानदार मुस्कान भी दिख रही है. इस तस्वीर को शेयर कर पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 के एक्स हैंडल ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, जैकी फ्लेम.
70 साल के जैकी चैन के गर्मजोशी से इवेंट में शामिल होने से इसका एक्साइटमेंट लेवल और भी हाई हो गया है. बता दें, जैकी चैन की खेलों में बचपन से ही दिलचस्पी रही है. साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक गेम्स में जैकी चैन ने चीनी स्टार झैंग जियी के साथ रिले में हिस्सा लिया था. इस साल उनके साथ की जानी-मानी हस्तियां जुड़ी हैं, जिसमें एल्सा जिलबर्स्टिन, डांसर बेंजामिन मिलीपिएड और रैपर जियॉर्जियो भी शामिल हैं. वहीं, जैकी चैन ने ओपनिंग सेरेमनी में फैंस को अपनी फिल्मों को प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा है. बता दें, जैकी चैन की हिट फिल्म फिल्म रश ऑवर की शूटिंग फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टावर के पास हुई थी.
वहीं, पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 ओपनिंग सेरेमनी से जैकी चैन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जैकी चैन को यहां देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. बता दें, 28 अगस्त से शुरू हुए पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 अगले 11 दिनों तक चलेंगे, जिसमें 4,000 खिलाड़ी 22 अलग-अलग खेलों में 549 मेडल की जीतने के लिए भाग लेने वाले हैं.