मुंबई : दिग्गज गजल गायक पंकज उधास आज 27 फरवरी को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. पंकज उधास के अंमित सफर पर परिजनों समेत संगीत की दुनिया के कई सरताजों की आंखें नम हो गई. दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन, सोनू निगम, शान, भजन सम्राट अनूप जलोटा और संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने दोस्त पंकज उधास के अंमित संस्कार में आकर उन्हें आखिरी विदाई दी. इस दौरान जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन के चेहरे पर पंकज उधास के जाने का दुख साफ झलक रहा था. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी पंकज उदास के अंतिम संस्कार में पहुंच उन्हें अंतिम विदाई दी. पंकज उधास के अंतिम संस्कार पर उनके फैंस और यहां पहुंचे सभी स्टार्स की आंखों में पानी नजर आया. पंकज उधास का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया है.
बेटी ने दी थी पंकज उधास के निधन की खबर
बता दें, बीती 26 फरवरी को पंकज उधास की बेटी नायाब ने अपने इंस्टाग्राम पर आकर अपने पिता के निधन की खबर थी. नायाब पिता के निधन की खबर देते हुए लिखा था, आप सभी को भारी मन से बता रही हूं कि पद्मश्री पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे, 26 फरवरी को लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया.
बी-टाउन में छा गया मातम
वहीं, पंकज उधास के निधन की खबर बाहर आते ही देश और फिल्म इंडस्ट्री में हाहाकार मच गया. अजय देवगन, अनुपम खेर, जॉन अब्राहम, सिंगर सोनू निगम, कुमार सानू समेत कई स्टार्स ने पंकज उधास के निधन की खबर पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.