दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पंचायत' सीजन 4 की शूटिंग शुरू, फूलेरा गांव से सामने आईं सचिव जी और प्रधान जी की तस्वीरें - PANCHAYAT SEASON 4

जितेंद्र कुमार की पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.

Panchayat Season 4
पंचायत सीजन 4 (Series Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 29, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 6:48 PM IST

मुंबई:जितेंद्र कुमार की पॉपुलर सीरीज पंचायत के चौथे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच प्राइम वीडियो ने इस पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपडेट दिया है. सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक रोमांचक चैप्टर को ऑफिशियल स्टार्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारत समेत कई देशों में दिल जीतने के बाद यह कॉमेडी ड्रामा फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. जीहां इसकी शूटिंग का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है.

प्राइम वीडियो पर तस्वीरें कीं शेयर

प्राइम वीडियो ने अपनी हिट ओरिजिनल सीरीज पंचायत के मोस्ट अवेटेड चौथे सीजन की ऑफिशियल तौर पर शूटिंग शुरू कर दी है. इंस्टाग्राम पर जीतेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक समेत अन्य कलाकारों की तस्वीरें शेयर की गईं. तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा गया- ऐ बुतकुन, 4 कप चाय बोल दिया जाए. पंचायत ऑन प्राइम, सीजन 4 की शूटिंग शुरू'.

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

अनाउंसमेंट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- फुलेरा में वापस आने की खुशी की बात कुछ और ही है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- अभी तक शूटिंग खत्म हो जाना चाहिए... ऐसी सीरीज की शूटिंग एडवांस होनी चाहिए. खैर इसका बेसब्री से इंतजार है. तीसरे यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद कैसे जल्दी-जल्दी स्क्रिप्ट लिखता है कि अगले सीजन की फटाफट रिलीज करने की तैयारी हो रही है. एक ने कमेंट किया-जल्दी खत्म करो शूट, फटाफट पोस्ट प्रोडक्शन भी खत्म करो, जीवन एक दम बोरिंग हो गया है, एक काम करो मेकिंग ही रिलीज कर दो.

फिर लौट रहे सचिव जी

द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित पंचायत का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा ने किया है, जिसे चंदन कुमार ने लिखा है और निर्देशन मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है. कलाकारों की टोली में जितेंद्र कुमार शामिल हैं, जिन्होंने ईमानदार सचिव जी का पॉपुलक रोल प्ले किया है. साथ ही अभिनेता रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा भी अहम भूमिका में हैं. अपकमिंग सीजन में कुछ नए कैरेक्टर भी जोडे़ गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 29, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details