'पंचायत 3' के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं जितेंद्र कुमार!, जानें तीसरे सीजन के लिए 'सचिव जी' ने कितनी ली फीस - Highest Paid Actor on Panchayat 3 - HIGHEST PAID ACTOR ON PANCHAYAT 3
Highest Paid Actor on Panchayat 3: जितेन्द्र कुमार ने 'पंचायत' सीजन 3 में शानदार वापसी की है. अफवाह है कि उन्होंने 'पंचायत 3' के लिए सबसे अधिक फीस ली है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इसकी सच्चाई...
हैदराबाद:'पंचायत 3' इन दिनों ओटीटी पर छाया हुआ है. रिलीज के बाद से ही इसे लेकर उत्साह चरम पर है. अफवाहें हैं कि इस बार जितेंद्र कुमार कलाकारों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रति एपिसोड भारी भरकम रकम ली है. अब, एक्टर ने इस अफवाह पर विराम लगाया है. उन्होंने इस अफवाह को अनुचित बताया है.
एक इंटरव्यू में जितेंद्र कुमार ने पंचायत 3 की फीस को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि किसी की फीस और फाइनेंशियल मामलों पर चर्चा करना सही नहीं है. यह अनुचित है. चर्चा से कुछ भी अच्छा नहीं निकलता है. इसलिए, मुझे लगता है कि किसी को भी ऐसी किसी भी अफवाह में पड़ना चाहिए. ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए, ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए.'
पंचायत 3 में कितने कमाए सबसे ज्यादा रुपये? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'पंचायत 3' के 'सचिवजी' ने सीरीज के लिए लगभग 70,000 रुपये प्रति एपिसोड लिए हैं. 'पंचायत' के तीसरे सीजन, जिसमें 8 एपिसोड है, से जितेंद्र ने 5.6 लाख रुपये कमाए. वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नीना गुप्ता हैं, जिन्होंने प्रति एपिसोड 50,000 रुपये कमाए हैं. यह सीजन के लिए 4,00,000 रुपये का अनुमान है. इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा पेड एक्टर की बात करें तो तीसरे पायदान पर स्टार रघुबीर यादव का नाम शामिल है. उन्हें प्रति एपिसोड 40,000 रुपये का पेय किया गया है, यानी इस सीजन में 3,20,000 रुपये.
'पंचायत 3' को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है. चंदन कुमार की लिखित यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू से ही काफी सफल रहा है. इसी साल मई में शो का तीसरा सीजन रिलीज हुआ. शो में जितेंद्र ने 'अभिषेक त्रिपाठी' का किरदार निभाया है. उन्हें प्यार से लोग 'सचिव जी' भी कहते हैं. इस सीजन को भी दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.