दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी ने बीच पर किया इन्जॉय, तस्वीरों पर बोले यूजर्स, रिश्ता पक्का समझे? - PALAK TIWARI AND IBRAHIM ALI KHAN

सैफ अली खान का बेटा और श्वेता तिवारी की बेटी की बीच पर इन्जॉय कर रहे हैं. सामने आई तस्वीरें देखें

Palak Tiwari and Ibrahim Ali khan
इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 16, 2024, 9:45 AM IST

हैदराबाद : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पलक तिवारी कथिततौर पर एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. कई बार इब्राहिम और पलक को साथ में डिनर डेट पर देखा गया है. अब इब्राहिम और पलक ने एक बार फिर लोगों को बोलने पर मजबूर किया है. दरअसल, इब्राहिम और पलक इन दिनों वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. इब्राहिम और पलक की मालदीव वेकेशन से तस्वीरें सामने आई हैं. इब्राहिम और पलक एक ही जगह पर पूल वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. अब इब्राहिम और पलक की वेकेशन से आई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

बीच पर पलक संग इन्जॉय कर रहे इब्राहिम?

बता दें, इब्राहिम और पलक ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव के फुरावरी से वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पलक तिवारी को काली बिकिनी में देखा जा रहा है और वहीं इब्राहिम नियोन शॉर्ट्स में दिख रहे हैं. दोनों की आउटफिट्स और लोकेशन खूब मैच कर रही है, जिसके कारण देखने वालों ने दोनों के एक ही जगह होने की अटकले लगाना शुरू कर दिया है. पलक तिवारी को यहां बेहद बोल्ड अवतार में देखा जा रहा है. अब इब्राहिम और पलक की तस्वीरों पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

पलक और इब्राहिम ने दिए रिलेशनशिप के हिंट

बता दें,पलक और इब्राहिम की फुरावेरी बीच से आईं तस्वीरों की लोकेशन हुबहू मिलती हैं. इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि पलक और इब्राहिम ने अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगाने का काम किया है. पलक और इब्राहिम ने यहां कैंडल लाइट डिनर भी किया है, जिसकी दोनों ने तस्वीरें भी शेयर की हैं, लेकिन पलक और इब्राहिम ने सीधे तौर पर कुछ भी रिवील नहीं किया है, लेकिन कई यूजर्स का कहना है कि पलक और इब्राहिम एक साथ बीच पर हैं. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि पलक और इब्राहिम ने अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगाने का काम किया है.

ये भी पढे़ं :VIDEO : सैफ के बेटे संग 'सीक्रेट' डेट पर दिखीं पलक तिवारी, कैमरा देख छिपा लिया मुंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details