दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: पाकिस्तानी फैन ने मीका सिंह को स्टेज पर दिया 3 करोड़ का गिफ्ट, सिंगर ने ऐसे जताया आभार - PAKISTANI FAN GIFT MIKA SINGH

सिंगर मीका सिंह को पाकिस्तानी फैन ने स्टेज पर आकर 3 करोड़ का गिफ्ट दिया. सिंगर ने इस तरह जताया आभार.

Mika Singh
मीका सिंह (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 12:51 PM IST

मुंबई: सिंगर मीका सिंह को अपने यूएसए कॉन्सर्ट के दौरान एक पाकिस्तानी फैन से कुछ खास गिफ्ट मिले. जिन्हें देखकर सिंगर के साथ उनके फैंस भी खुश हो गए. इसका वीडियो सिंगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने फैन को धन्यवाद कहा. जब मीका सिंह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तो भीड़ में एक फैन ने अपने हाथ में चैन लहराई जो कि गोल्ड की थी और स्टेज पर जाकर मीका सिंह को पहना दी. इसके साथ फैन ने और भी कई गिफ्ट्स दिए जिसका वीडियो मीका सिहं ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

3 करोड़ के गिफ्ट दिए सिंगर को

मिका सिंह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और तभी एक फैन ने भीड़ में से निकलकर सिल्वर कोटेड सोने की चेन लहराई जिसके बाद वह स्टेज पर गया और उन्हें गले में चेन पहना दी. उसने सिंगर को रोलेक्स घड़ी और डायमंड की रिंग भी गिफ्ट की. मीका सिंह को दिए गए ये गिफ्ट कथित तौर पर 3 करोड़ के थे.

मीका सिंह ने किया धन्यवाद

सिंगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को धन्यवाद दिया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस खूबसूरत उपहार के लिए धन्यवाद मेरे भाई'. इस नजारे को देखकर मीका सिंह का शो देखने आए फैंस भी काफी खुश और एक्साइटेड हो गए. मीका सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन आपको बता दें तोहफे देने में मीका सिंह भी पीछे नहीं है. वे भी अपने करीबीयों को मंहगे तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 में मीका ने अपने अच्छे दोस्त को आठ करोड़ के अपार्टमेंट गिफ्ट में दिए. वहीं म्यूजिशियन गीतकार कुमार ने सोशल मीडिया पर मीका को 18 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी गिफ्ट देने के लिए धन्यवाद दिया था.

पाकिस्तानी फैन ने सिंगर को स्टेज पर दिया गिफ्ट (Instagram)

फैंस ने दिए ये रिएक्शन

मीका सिंह और उनके फैंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'बॉर्डर से हम अलग हैं, दिल से नहीं'. एक ने लिखा, 'फैन हो तो ऐसे'. एक ने लिखा, 'बॉर्डर से अलग, मीका ने एक कर दिया'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details