दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर 2025 की दावेदार लिस्ट में शामिल ये 7 इंडियन फिल्म, OTT पर यहां देखें - 7 INDIAN FILMS FOR OSCARS 2025

ऑस्कर 2025 की दावेदार लिस्ट में भारत की 7 फिल्में शामिल हुई हैं. इन फिल्मों को आप OTT पर देख सकते हैं.

Kanguva-putul
कंगुवा-पुतुल (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 8, 2025, 10:41 AM IST

हैदराबाद: 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बस दो महीने बाकी हैं. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल के ऑस्कर के लिए 323 फिल्मों की लिस्ट बनाई है, जिसमें 207 फिल्में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की दौड़ में शामिल है. दावेदारों की लिस्ट में भारत की 7 फिल्मों ने भी अपनी जगह पक्की की है. ऑस्कर के लिए चुनी गई इन फिल्मों का आनंद आप ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन सातों भारतीय फिल्म को किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं...

दावेदारों में शामिल ये 7 भारतीय फिल्में...

- कंगुवा (तमिल)

- आदुजीविथम : द गोट लाइफ (हिन्दी)

- संतोष (हिन्दी)

- स्वतंत्र्य वीर सावरकर (हिन्दी)

- ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिन्दी)

- गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिन्दी-अंग्रेजी)

- पुतुल (बंगाली)

कंगुवा
ऑस्कर की दावेदारी लिस्ट में शामिल हुई साउथ स्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' ने सभी को हैरान कर दिया है. यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस नाकाम साबिक हुई. इसके बावजूद यह ऑस्कर की दावेदारी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. समीक्षों ने फिल्म के फ्लॉप होने की वजह कमजोर स्क्रिप्ट बताई है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

आदुजीविथम: द गोट लाइफ
ब्लेसी की निर्देशित और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. पिछले साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा जिमी जीन-लुई, केआर गोकुल, तालिब अल बलुशी और अमला पॉल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.

'संतोष'
संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' इंडियन विजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे यूनाइटेड किंगडम के जरिए ऑस्कर 2025 में एंट्री मिली है. इस फिल्म मूबी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

स्वतंत्र्य वीर सावरकर
रणदीप हु़ड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र्य वीर सावरकर' 2024 की फ्लॉप फिल्मों में शामिल है. इसके बावजूद इस फिल्म में ऑस्कर 2025 के लिए अपनी दावेदारी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. 22 मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट
'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेटेड यह फिल्म एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है. दिव्या प्रभा, कनी कुसरुति, हृदु हारून, छाया कदम और टिंटूमोल जोसेफ के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म कई सीन से दर्शकों को इमोशनल कर देती है.

गर्ल्स विल बी गर्ल्स
सुचि तलाटी की निर्देशित फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में इंग्लिश सब-टाइटल के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. यह एक 16 साल की मीरा नाम की लड़की की कहानी है जो हिमालय के एक सख्त बोर्डिंग स्कूल में रोमांस और इच्छा की खोज करती है. इस फिल्म में बेटी-मां के बीच स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.

'पुतुल'
इंदिरा धर की पुतुल पहली बंगाली फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए चुना गया है. पिछले साल, इसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्चे डू फिल्म केटेगरी के तहत हुआ था. यह बंगाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details