हैदराबाद : ओपेनहाइमर ने ऑस्कर 2024 में अपना खेल आखिरकार दिखा ही दिया. फिल्म अकेडमी अवार्ड्स 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट होकर जीत के पायदान में सबसे आगे रही. ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म के साथ-साथ बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी अपने नाम किया. वहीं, ऑस्कर में ओपेनहाइमर की इस बड़ी जीत का श्रेय इसके ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को जाता है. ऐसे में हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं ऑस्कर विनर डायरेक्टर की वो 5 फिल्में जो हर किसी को देखनी चाहिए.
ओपेनहाइमर (2023)
ओपेनहाइमर बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म परमाणु बम के जनक और अमेरिकी साइंटिस्ट रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर पर बेस्ड है. फिल्म में किलियन मर्फी ने साइंटिस्ट रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर का शानदार रोल प्ले किया है. अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी तो अभी भी देर ना करें.
द डार्क नाइट (2008)
बैटमैन बिगिंस का दूसरा पार्ट द डार्क नाइट है, जिसमें क्रिश्चिनयन बेले, माइकल कैन, हीथ लेजर, गैरी ओल्डमैन, आरोन एकार्ट, मैगी गिलिनहॉल और मॉर्गन फ्रीमैन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी बैटमैन और जोकर के बीच घूमती हैं, जो दुनिया की सोच से परे हैं.
इंसेप्शन (2010)
क्रिस्टोफर ने साल 2010 में साइंस फिक्शन फिल्म इंसेप्शन बनाई, जो किसी का भी सिर घुमा सकती है. इस फिल्म क्रिस्टोफर ने खुद लिखा और बनाया था. इस फिल्म में टाइटैनिक फेम एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने लीड रोल प्ले किया है. इसके अलावा केन वतनएबे भी लीड रोल में थे.
द डार्क नाइट राइजेस (2012)