दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस एक्टर ने किया बॉलीवुड से किनारा!, सनी लियोनी के साथ कर चुका है 'One Night Stand' - Tanuj Virwani april fool post - TANUJ VIRWANI APRIL FOOL POST

Tanuj Virwani shared a post saying quitting acting career: तनुज विरवानी ने अपने अभिनय करियर से संन्यास लेने की बात कर सबको हैरान में डाल दिया हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा की उनका अभिनेता के रूप में सफर शानदार रहा हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 1:50 PM IST

मुंबई:अप्रैल के पहले दिन लोग एक दूसरे को बेवकूफ बनाने से नहीं चूकते है अब पुरानी जींस के एक्टर और रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी को ही देख लीजिए. विरवानी ने अपने अभिनय करियर से संन्यास लेने की बात कर सबको हैरान में डाल दिया हैं.

तनुज विरवानी ने अप्रैल फूल के दिन एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले दशकों से एक अभिनेता के रूप में मेरा सफर शानदार रहा है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि सभी अच्छी चीजों का अंत अवश्य होता है. मैं अभिनय से सेवानिवृत्त हो रहा हूं और किसी अन्य करियर के लिए प्रयास करुंगा . प्यार के लिए धन्यवाद. हालांकि उन्होंने कैप्शन में लिखा अप्रैल फूल बनाया. जिसके कारण कमेंट करने वाले काफी हंस रहे थे. उनकी यह पोस्ट देखकर नेटीजंस खुब हंसे.

नहीं छोड़ रहेएक्टिंग

तनुज विरवानी ने पोस्ट के लिए कहा कि उन्हें मजाक सूझ रहा था और मस्ती के लिए उन्होंने ऐसा किया. उन्हें नहीं पता था कि उन्हें ऐसी प्रतिक्रिया मिलेंगी. उन्होंने कहा उनका अभिनय छोड़ने का फिल्हाल कोई इरादा नहीं है और बताया की एक्टिंग का ये सुनहरा मौका है क्योंकि आपको अभी न सिर्फ टी.वी बल्कि फिल्म और OTT में जगह मिल रही हैं.

एमटीवी स्प्लिट्सविला में आएंगे नजर

बता दें तनुज भारत का सबसे मसालेदार डेटिंग रियलिटी टीवी शो वापस एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 5 में दिलों की रानी सनी लियोन के साथ नजर आने वाले हैं. एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 5 का प्रीमियर इस महीने होगा और दर्शक प्रोमों से काफी खुश नजर आने वाले हैं. बता दें तनुज और सनी की मेजबानी में 21 हॉट सिंगल्स प्यार और प्रसिद्धि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. दिलों की रानी सनी लियोन और दिल के तेजतर्रार राजा तनुज विरवानी की मेजबानी में 21 हॉट सिंगल्स प्यार और प्रसिद्धि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

यह भी पढे़ :वीडियो कॉल पर मां से खाना बनना सिख रहे हैं तनुज विरवानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details