मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान फायरिंग केस में अब मुंबई पुलिस उन दो नौजवान शूटर्स से पूछताछ में जुट गई हैं, जिन्होंने एक्टर के घर बाहर निडर होकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. सलमान खान के शूटर्स घटना के बाद मुंबई से कई ट्रांसपोर्ट बदलने के बाद गुजरात के कच्छ में पहुंचे थे और फिर भुज पुलिस ने अपने नेटवर्क के जरिए इन दोनों को धर दबोचा. वहीं, बीती रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सलमान खान के घर उनसे मिलने गए और उनसे इस मामले में बातचीत कर सुरक्षा का आश्वासन दिया. वहीं, इस हमले के बाद से सलमान खान के पिता सलीम खान बिल्कुल निडर खड़े हैं और बार-बार बोल रहे हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
डरने की कोई बात नहीं- सलीम खान
एक इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा है कि उनके बेटे सलमान खान रोजाना की तरह अपने काम पर जाएंगे और काम करेंगे. उन्होंने कहा डरने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि मामला अब पुलिस के हाथ में है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने भी सलमान और उनकी पूरी फैमिली को सुरक्षा देने का वादा किया है.