हैदराबाद :साउथ सुपस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज को लेकर शंका के बादल एक बार फिर मंडरा रहे हैं. हाल ही में आम चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद से माना जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी अपने तय समय में रिलीज नहीं पाएगी. आम चुनाव अप्रैल से शुरू होकर जून में खत्म होंगे. अब कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट के पोस्टपोन होने का नया कारण सामने आ रहा है.
चुनाव नहीं इस कारण से रिलीज नहीं होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी अपनी तय रिलीज डेट 9 मई को सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाएगी. इसके पीछे के कारणों में कई बातें निकलकर आ रही हैं. बता दें, इस फिल्म पर डायरेक्टर नाग अश्विन पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं और दर्शकों को सटीक विजुअल्स देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.