दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नोरा फतेही हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार, बोलीं- मैं शॉक्ड हूं...

Nora Fatehi deepfake video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही डीपफेक का शिकार हो गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना डीपफेक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे शॉक्ड हैं कि इसमें वे नहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 7:21 PM IST

मुंबई:आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपना डीपफेक शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'मैं शॉक्ड हूं, ये मैं नहीं हूं'. हाल ही में रश्मिका मंदाना का डीपफेक बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

नोरा फतेही का डीपफेक वीडियो

डीपफेक देखकर शॉक्ड हुईं नोरा
दरअसल किसी ने नोरा का डीपफेक बना दिया और अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए इसका यूज किया. जिसका स्क्रीनशॉट लेकर नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा,'मैं शॉक्ड हूं ये मैं नहीं हूं'. जिसके बाद नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

परफेक्शन के साथ बनाया वीडियो
ब्रांड प्रमोशन के इस वीडियो को इतने परफेक्ट तरीके से बनाया गया है कि कोई पता नहीं लगा सकता कि इसमें सच में नोरा है या नहीं. यहां तक कि वीडियो में नोरा की आवाज भी हूबहू है. इसीलिए नोरा ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि इस वीडियो में वो नहीं है बल्कि वे डीपफेक का शिकार हो गई हैं.

क्या है डीपफेक?
डीपफेक में किसी व्यक्ति के चेहरे, अपीयरेंस और आवाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी सेलिब्रिटी की आवाज और चेहरे से बदला जाता है. किसी सेलेब्रिटी के साथ डीपफेक का यह केस पहली बार नहीं हैं. इससे पहले आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस भी इसका शिकार हो चुकी हैं और अब नोरा फतेही भी इसकी चपेट में आ गई हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details