मुंबई:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय हाल ही में अपनी शादी की अटकलों को लेकर सुर्खियों में हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब यह कपल इस साल जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे, जिससे अफवाहें उड़ीं कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है. हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने इन अफवाहों पर चुप्पी साथ रखी है दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ ये अफवाह भी है कि अभिषेक बच्चन फिल्म दसवीं की को एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ डेट कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निमरत ने अभिषेक ऐश्वर्या के रिलेशनशिप पर कमेंट किया है.
निमरत ने किया ये कमेंट
अभिषेक ऐश्वर्या के रिलेशन पर निमरत कौर के कमेंट वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 2022 का है जिसमें वे अपनी फिल्म दसवीं का प्रमोशन करने गए थे. वहां अभिषेक से इंटरव्यूअर ने पूछा, 'आपकी शादी को 15 साल हो गए.. इस पर अभिषेक कहते हैं, ' टचवुड, इसी बीच निमरत उन्हें बीच में टोककर बोलती हैं शादियां इतनी लंबी नहीं चलती हैं, इस पर अभिषेक कहते हैं- 'थैंक्स'. तब तीनों हंसते हैं. जिसके बाद निमरत कहती हैं- अब इतना भी रोमांटिक मत बनो.