PICS: ब्लैक गाउन में प्रियंका चोपड़ा ने पति के उड़ाए होश, 'देसी गर्ल' की आंखों में डूबे नजर आए निक जोनस - Nick Jonas Priyanka Chopra - NICK JONAS PRIYANKA CHOPRA
Nick Jonas Priyanka Chopra : हॉलीवुड सिंगर निक जोनस अपनी फैमिली के साथ अपने खास दोस्त की शादी में शामिल हुए. सिंगर ने वेडिंग फंक्शन से कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में निक और प्रियंका रोमांटिक कपल गोल को पूरा करते नजर आ रहे हैं.
मुंबई: निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा एक परफेक्ट और रोमांटिक कपल गोल को पूरा करने में कभी असफल नहीं होते हैं. वे एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं. इतना ही नहीं वे एक-दूसरे के काम को सपोर्ट भी करते हैं. हाल ही में इस लवबर्ड्स की कुछ तस्वीरें सामने आई है, लेटेस्ट तस्वीरों में वे एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में निक जोनस, अपनी ब्यूटीफुल वाइफ-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फैमिली के साथ अपने खास दोस्त के शादी में शामिल हुए पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं निक जोनस ने भी बीते आधी रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दोस्त की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की है और अपने न्यूलीवेड कपल को बधाई दी है.
पोस्ट की पहली तस्वीर के लिए निक ने प्रियंका के साथ अपनी तस्वीर चुनी है. इस तस्वीर में प्रियंका और निक दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिख रहे हैं. इवेंट के लिए देसी दिवा ने प्लेन ब्लैक कटआउट ड्रेस पहनी थी, जबकि निक ने पिंक सूट पहना था. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दोनों लव बर्ड्स की तस्वीरें वायरल हो गई.
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
फोटो एल्बम में उनकी निक के भाई जो, फ्रैंकलिन और मां डेनिस जोनस भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों की सीरीज को साझा करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा है, 'बधाई हो कैथलीन डेलेसा और निक मिरचुक, हमें आपका जश्न मनाने के लिए वहां आकर बहुत खुशी हुई'. प्रियंका चोपड़ा ने निक के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेटे हुए न्यूली वेड कपल को नए सफर की बधाई दी है.