मुंबई : पॉप गायक निक जोनास ने '2024 लोलापालूजा इंडिया' कन्सर्ट में उनके बैंड की पहली परफॉर्मेंस के लिए भारत देश को धन्यवाद दिया है. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति ने भारतीय फैंस को दिल से धन्यवाद देने के साथ ही कन्सर्ट को प्यार देने के लिए आभार जताया. अमेरिकी सिंगर ने दो दिनों तक चलने वाले म्यूजिक इवेंट की ‘द जोनस ब्रदर्स’ के साथ परफॉर्मेंस दी. द जोनस ब्रदर्स में निक के साथ उनके भाई केविन और जो जोनस शामिल हैं.
लोलापालूजा इंडिया कन्सर्ट के लिए निक जोनस ने इंडिया को कहा थैंक्स, बोले- यह मेरे लिए खास
Nick Jonas Gives thanks to India: लोलापालूजा इंडिया कन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस देकर छाए प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने अपने ससुराल इंडिया को शो के लिए धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शो मेरे लिए बेहद खास है.
By PTI
Published : Jan 29, 2024, 9:54 PM IST
निक ने खास अंदाज में इंडियन फैंस को कहा धन्यवाद
अमेरिका वापस जाने से पहले निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया. निक ने पोस्ट में कहा 'लोलापालूजा इंडिया कन्सर्ट में द जोनस ब्रदर्स के हमारे पहले शो के साथ 2024 की शुरुआत करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. निक (31) ने शो की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'यह शो कई मायनों में मेरे लिए खास रहा और शो में आने के लिए सभी को धन्यवाद.
एयरपोर्ट पर निक को सिक्योरिटी ने रोका
वहीं, जानकारी के अनुसार अपने पहले शो के लिए भारत आए अमेरिकी सिंगर निक जोनस को मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने रोक दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें दिखाया गया है कि एयरपोर्ट पर परेशान सिंगर को सिक्योरिटी टर्मिनल में प्रवेश करने से रोक देती है. दरअसल, सिक्योरिटी ने जांच करते समय उनकी टीम से कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे और इस दौरान सिंगर को टर्मिनल के बाहर इंतजार करना पड़ा.