दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की संगीत सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें आउट, रोमांटिक मूड में दिखा कपल - Pulkit Samrat and kriti kharbanda - PULKIT SAMRAT AND KRITI KHARBANDA

Pulkit Samrat and kriti kharbanda : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के बाद अब संगीत सेरेमनी की नई और अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. क्या आपने देखीं?

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 12:56 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने बीती 15 मार्च को शादी रचाई थी और 16 मार्च को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. हाल ही में पुलकित और कृति की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थी और फिर कृति ने अपनी ससुराल से पहली रसोई रस्म की तस्वीरें शेयर की थीं. आज 22 मार्च को कपल ने अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.

पुलकित-कृति की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें

बता दें, पुलकित-कृति की ने अपनी संगीत सेरेमनी में ब्लैक और ग्रे कंस्ट्रास्ट कॉस्ट्यूम पहने थे. पुलकित को ब्लैक इंडोवेस्ट कॉस्ट्यू में देखा गया तो वहीं कृति ने ग्रे रंग का चमकदार लहंगा पहना था. कपल ने अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, संगीत का प्रोग्राम सबसे बड़ा इवेंट था, यहां कोई किसी की साइड नहीं था, बल्कि दोनों परिवार मिलकर एक-दूजे के रिश्तेदारों संग खूब इन्जॉय कर रहे थे, सम्राट और खरबंदा की परफेक्ट टीम यहां दिखी'.

पुलकित-कृति की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

बता दें, हाल ही में पुलकित-कृति की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं. इसमें पुलकित ने इस खास दिन के लिए शेरवानी टाइप एक पाक ग्रीन कलर का कुर्ता पायजामा पहना था और वह अपनी दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाते दिख रहे थे. कृति ने मेहंदी सेरेमनी के लिए लाइट ब्राउन रंग का लहंगा सेट चुना था और उसे गोल्डन रंग की जंक जूलरी से पेयर किया था.

पुलकित-कृति ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, इश्क का रंग ऐसा, हम होश रुबा हो गए'. बता दें, मेहंदी सेरेमनी की इन तस्वीरों में कपल ने जमकर इन्जॉय भी किया है. पुलकित एक तस्वीर में डांस करते देखा जा रहा है. कपल की इन यादगार तस्वीरों पर अब फैंस प्यार लुटाते दिख रहे हैं.

कृति की पहली रसोई

बता दें, बीती 19 मार्च को कृति ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह अपनी दादी सास के साथ दिख रही थीं. पहली रसोई रस्म पर कृति ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था और इस खास दिन एक्ट्रेस ने अपने ससुरालियों के लिए सूजी का हलवा बनाया था.

ये भी पढ़ें :

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने, डांस करते दिखे एक्टर

WATCH : शादी कर मुंबई लौटे पुलकित-कृति, नए-नवेले जोड़े ने पैपराजी का कराया मुंह मीठा

शादी के बाद पहली बार सामने आए पुलकित-कृति, खूबसूरत लुक में फैंस संग दिखा नया नवेला जोड़ा


Last Updated : Mar 22, 2024, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details