हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने हाल ही में गुरुग्राम के ग्रैंड आईटीसी भारत में शादी रचाई थी. कपल ने शादी के बाद अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस और सेलेब्स से खूब प्यार और आशीर्वाद लूटा था. पुलकित और कृति शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. बता दें, कपल ने बीती 15 मार्च को शादी रचाई थी और 16 मार्च को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. अब शादी के बाद पुलकित और कृति की नई तस्वीरें सामने आई हैं.
पुलकित और कृति का दिखा खूबसूरत अंदाज
शादी रचाने के बाद कपल की ये पहली और नई तस्वीरें हैं, जिसे एक आकाश भारद्वाज नामक शख्स ने शेयर की है. ये तस्वीरें एक होटल की हैं. इन तस्वीरों में कृति ने खूबसूरत फ्लावर प्रिंट साड़ी पहनी हुई है और सिंदूर से अपनी मां भरी हुई है. कृति के हाथ में लाल रंग का चूड़ा है और गले में खूबसूरत हार भी पहना हुआ है. कृति ने बालों को खुला रखा है और होटल स्टाफ संग अपनी तस्वीरें क्लिर करवाती दिख रही हैं.
वहीं, बात करें हैंडसम एक्टर पुलकित सम्राट की तो उन्होंने लुंगी पर एक खूबसूरत कुर्ता पहना हुआ है और वह होटल स्टाफ संग तस्वीर खिंचवाते दिख रहे हैं. पुलकित ने आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है.