दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विजय वर्मा की 'IC 814' विवाद पर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन, आतंकवादियों के नाम से छेड़छाड़ का मामला - The Kandahar Hijack - THE KANDAHAR HIJACK

IC 814: द कंधार हाईजैक: विजय वर्मा की हालिया रिलीज सीरीज पर विरोध के बीच सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को सोमवार को दिल्ली बुलाया. दरअसल इसमें आतंकवादियों के नाम से छेड़छाड़ करने के लिए नेटिजन्स सोशल मीडिया पर सीरीज की आलोचना कर रहे हैं.

IC 814 The Kandahar Hijack
IC 814: द कंधार हाईजैक (Series Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 2, 2024, 12:26 PM IST

मुंबई:मुंबई: यह शो, जो 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 में हुई किडनैपिंग की घटना पर प्रकाश डालता है. इसमें किडनैपर्स के नाम हिंदू रखने पर नेटिजन्स सोशल मीडिया पर खूब विरोध कर रहे हैं. कई लोगों ने गूगल पर आतंकवादियों के नाम सर्च करते हुए उसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि असली में आतंकवादियों के नाम क्या थे.

कंटेंट हेड को भेजा समन

सीरीज में दिखाया गया है कि किडनैपर्स के कोडनेम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के साथ दर्शाया गया है. जिसमें भोला और शंकर नामों पर विवाद खड़ा हुआ. कुछ लोगों ने फिल्म मेकर्स पर जानबूझकर हिंदू नाम चुनने का आरोप लगाया है, जिससे तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया और यह धार्मिक तनाव पैदा हुआ. इस विवाद ने ऑनलाइन तीखी बहस छेड़ दी है, क्रिटीक्स ने कथित तौर पर फैक्ट्स को गलत तरीके से पेश करने के लिए निर्देशक अनुभव सिन्हा को निशाना बनाया है. इसी के चलते नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'IC814' वेब सीरीज कंटेंट विवाद पर समन भेजकर दिल्ली बुलाया गया है.

यह सीरीज जर्नलिस्ट सं पत्रकार संजय चौधरी और विमान के कप्तान देवी शरण द्वारा लिखित पुस्तक 'फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी' पर आधारित है. सीरीज में विजय वर्मा ने लीड रोल प्ले किया है वहीं नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, दीया मिर्जा, अनुपम त्रिपाठी, पत्रलेखा जैसे कलाकार हैं. यह 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. दर्शकों और क्रिटीक्स ने कलाकारों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा लेकिन सीरीज में फैक्ट्स के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट आईसी 814 ट्रेंड कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details