हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा और उनके पति-फिल्ममेकर विग्नेश शिवन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी में बिताए गए खास पल को अपने फैंस संग साझा किया है. उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.
नयनतारा ने रविवार (14 जुलाई) तड़के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में नयनतारा-विग्नेश के साथ क्रिकेट के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह नजर आ रही हैं. कपल्स को कैमरे के लिए खिलखाते-मुस्कुराते हुए पोज देते देखा जा सकता है. वहीं, साक्षी ने हाथों को क्रॉस करके विन साइन दिखाते हुए एक नॉटी पोज में दिख रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को जवान एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'सबसे प्यारे सर और मैम माही साक्षी सिंह. आप दोनों का प्यार प्योर हैं. भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.'