दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ से हुई सुलह?, साथ में मनाई शादी की 14वीं सालगिरह - Nawazuddin Siddiqui - NAWAZUDDIN SIDDIQUI

Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अलग हुई पत्नी के साथ शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों को साथ देख एक्टर के फैंस हैरान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 11:14 AM IST

मुंबई : दमदार बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ से बेहद दुखी हैं. एक्टर का बीते साल पत्नी आलिया सिद्दीकी से हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद तलाक हुआ और तलाक के बाद भी एक्टर की मुश्किले कम नहीं हुई हैं. पूरे देश ने देखा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी कैसे अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए रोड पर आकर अपनी पत्नी के आगे गिड़गिड़ाते दिख थे. इसके बाद आलिया बिग बॉस में भी गईं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई खुलासे भी किए थे. अब जो इस पूर्व कपल की खबर आ रही है वो किसी को भी चौंका सकती है.

बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया एक बार फिर अपना रिश्ता कायम करना चाहते हैं. यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर आईं इन तस्वीरों से बयां हो रहा है, क्योंकि इस एक्स कपल को शादी की 14वीं सालगिरह मनाते देखा जा रहा है. इन तस्वीरों को खुद आलिया ने शेयर किया है, जिसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अपने बच्चों संग शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट करती दिख रही हैं.

बीते साल हुआ था इनका बड़ा झगड़ा

पिछले कुछ सालों से आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को लेकर कई आरोप लगाए थे. वहीं अब 25 मार्च को आलिया ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की और नवाजुद्दीन पर खूब प्यार लुटाया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे साथी आपको शादी की 14वीं सालगिरह की बधाई।, आप ही मेरे लिए सबकुछ है, सिर्फ यही नहीं आने वाली सभी सालगिरह भी हम साथ में मनाएं दुआ है'.

ये भी पढ़ें : श्रीलंका में 'सैंधव' की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हुआ बड़ा कांड, जानें क्या


ABOUT THE AUTHOR

...view details